उत्तर प्रदेशशिक्षा

प्रज्ञान पब्लिक स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस

जेवर।प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में बीसवाँ स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।विद्यालय के स्थापना-दिवस समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि धीरेन्द्र सिंह (माननीय विधायक जेवर), विद्यालय के प्रबन्धक हरीश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्या दीप्ति शर्मा एवं कोषाध्यक्ष अमोल कुमार शर्मा के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक परम श्रद्धेय स्वर्गीय राजवीर शर्मा को पुष्पाँजलि भेंटकर भावभीनी श्रृद्धांजलि दी गई।साथ ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को उनके जन्मदिन पर मुख्य अतिथि धीरेन्द्र सिंह जी (माननीय विधायक जेवर) एवं विशिष्ट अतिथिगण के द्वारा पुष्पाँजलि भेंटकर श्रृद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अनेक रंगारंग साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथिगण एवं अभिभावकों का दिल जीत लिया।सभी अतिथिगण का विद्यालय बैंड द्वारा भव्य स्वागत किया गया।विद्यालय के प्रबन्धक हरीश कुमार शर्मा,प्रधानाचार्या दीप्ती शर्मा एवं कोषाध्यक्ष अमोल कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि धीरेन्द्र सिंह विधायक जेवर एवं विशिष्ट अतिथिगण रूद्र प्रताप सिंह ( ए,.सी.पी. जेवर),भुवनेश कुमार (डीन शारदा यूनिवर्सिटी), सुनील दत्त मुद्गल ( ए.बी.एस.ए. चंडौस), मनोज कुमार सिंह (एस.एच. ओ. जेवर) आदि का का पादप, शाॅल एवं स्मृति-चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के बीस वर्ष के गौरवपूर्ण इतिहास में विद्यालय की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान को साँस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रस्तुत किया। छात्र- छात्राओं ने साँस्कृतिक कार्यक्रमों गणेश वंदना, है शुभारम्भ हो शुभारम्भ, माँझा- गीत, ज्ञान की रोशनी,कन्धों से कन्धे,हम दीपशिखा से,खेलो इण्डिया,कोरोना-गीत, यूँ ही चला चल राही, वेक- अप सोंग,मैं एक परिंदा,कलर्स ऑफ प्रज्ञान एवं शाबाशियाँ आदि की प्रस्तुतियों से विद्यालय के गौरवपूर्ण इतिहास को जीवंत बना दिया।इस अवसर विद्यालय में शैक्षणिक मेले का भी आयोजन किया गया।शैक्षणिक मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक धीरेन्द्र सिंह ने फीता काटकर किया। शैक्षणिक मेले में सभी विषयों ( पैंटिग, कौशल विभाग, ए. टी.एल., विज्ञान, गणित, सामाजिक- विज्ञान, अँग्रेजी, कम्प्यूटर एवं हिंदी आदि) की शैक्षणिक प्रदर्शनी लगायी गयी। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा नई शिक्षा नीति एवं नवाचार युक्त शिक्षण पर आधारित शैक्षणिक माॅडल्स को प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए नवाचार युक्त माॅडल्स ने अपने विषयों को सजीव बना दिया। अतिथिगण एवं अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत माॅडल्स की सराहना की एवं कौशल- विकास के साथ शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय प्रबन्धन का आभार व्यक्त किया।विद्यालय की प्रधानाचार्या दीप्ति शर्मा ने विद्यालय के स्थापना-दिवस में उपस्थित सभी अतिथिगण का धन्यवाद व्यक्त किया।

विद्यालय के इतिहास का संक्षिप्त वर्णन करते हुए विद्यालय के संस्थापक परम श्रद्धेय स्वर्गीय राजवीर शर्मा को श्रृद्धाजँलि दी।उन्होंने बताया कि लगभग 70 छात्र-छात्राओं के साथ शुरू हुई संस्था ने आज वटवृक्ष बनकर देश के साथ विश्व में अपनी पहचान बनाई है।विद्यालय के प्रबन्धक हरीश कुमार शर्मा ने सभी अतिथिगण का विद्यालय के स्थापना-दिवस में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यालय की निरंतर प्रगति के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि विद्यालय ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के पैराओलम्पियन एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता प्रवीण कुमार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय को एक नई पहचान दिलाई है साथ ही विद्यालय के छात्र- छात्राएँ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

विद्यालय की छात्रा हिमानी मीना ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल की है।साथ ही विद्यालय ने देश को प्रशासनिक अधिकारियों सहित अनेक डाॅक्टर, वैज्ञानिक उद्यमी भी दिए हैं। उन्होंने बताया कि आज विद्यालय के छात्र- छात्र-छात्राएँ देश- विदेश के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।उन्होंने विद्यालय के स्थापना दिवस को अविस्मरणीय पल बताते हुए इस दिन को भविष्य के सपनों को साकार करने के लिए संकल्प लेने का दिन बताया।उन्होंने विद्यालय में उच्च श्रेणी की शिक्षण सुविधाओं का वर्णन करते हुए बताया कि छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग करके पढ़ाया जा रहा है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री धीरेन्द्र सिंह (माननीय विधायक जेवर)ने विश्व पटल पर देश की साहित्य, संगीत एवं कला को सर्वोच्च बताते हुए शैक्षणिक मेले में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत माॅडल्स की सराहना की।उन्होंने बच्चों को कौशल विकास के साथ संस्कारित शिक्षा प्रदान करने के लिए विद्यालय प्रबन्धन का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने वर्तमान समय को संस्कृति को पुनर्जीवित करने का काल बताते हुए

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नव विकसित भारत बनाने के संकल्प में निरंतर सहयोग के लिए विद्यालय प्रबन्धन का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *