दिल्ली में डेंगू फैलने का खतरा! भारी बारिश के बाद दिल्ली में जगह-जगह पानी जमा
दिल्ली में डेंगू फैलने का खतरा
राजधानी दिल्ली में दो दिन में हुई कुछ घंटे की बारिश के कारण हुएजल भराव से डेंगू का खतरा बढ़ गया है। कई इलाकों में अभी भी बारिश का पानी जमा है, जिसमेंमच्छर पनपने की पूरी संभावना है। इसके चलते अब लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति सचेत होने कीजरूरत है। साथ ही, अपने घरों के गमलों, कूलर, छत और बालकनी में रखे सामान में भरे हुए पानी कोबदलते रहने की जरूरत है, जिससे उसमें मच्छर न पनपें।
जिस जगह से पानी न निकल सके उस पानीमें पेट्रोल या मिट्टी का तेल डालकर मच्छरों को पनपने से रोका जा सकता है।
235 मामलों की हो चुकी है पुष्टिअगर दिल्ली में इस साल अभी तक आए डेंगू के मामलों की बात करें तो 235 मामलों की पुष्टि हो चुकी
है। अभी अस्पतालों में महीने में डेंगू के एक या दो मरीज ही पहुंचते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अभीकी बारिश से डेंगू के मामलों में जुलाई के अंत तक डेंगू के मामलों में बढ़ोत्तरी होने की आशंका है।
जुलाईके अंत में या अगस्त के शुरू में डेंगू का सीजन शुरू माना जाता है। इसलिए अभी अस्पतालों में डेंगू केमरीज न के बराबर ही आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि देश और दिल्ली में हर साल डेंगू, मलेरिया औरचिकनगुनिया के मामले बारिश के दिनों में ही तेजी से बढ़ते हैं।अस्पतालों में मरीजों को भर्ती होने की भी स्थिति आ जाती है और डेंगू से हर साल दिल्ली में कईमरीजों की मौतें भी होती हैं। लेकिन, पिछले एक साल से दिल्ली नगर निगम ने डेंगू, मलेरिया औरचिकनगुनिया के मरीजों के आंकड़े जारी करने बंद कर दिए हैं।
साल 2015 में दिल्ली में डेंगू के 15,867मामले आए थे और 60 मरीजों की जान चली गई थी। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने डेंगू के खिलाफ
जागरूकता अभियान शुरू किया था, जिसके बाद दिल्ली में डेंगू के मामलों में बड़ी कमी आई थी। पिछलेसाल दिल्ली में डेंगू के 7493 मामले आए थे जबकि 7 मरीजों की मौत हुई थी।एमसीडी की टीम को 566 बिल्डिंगों में मिला मच्छरों का लार्वाबारिश शुरू होते ही एमसीडी का जन स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हो गया है।
एमसीडी के सभी 12 जोनमें डेंगू के मच्छरों के लार्वा का पता लगाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। निगम जोनशाहदरा दक्षिण क्षेत्र के उपायुक्त अंशुल सिरोही ने 22 जून को आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथबैठक करके मच्छरों की रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की थी।एमसीडी की एंटी मलेरिया टीम को जांच में 566 जगहों पर डेंगू के मच्छर का लार्वा मिला। एमसीडी नेइनमें से कुछ प्रॉपर्टी मालिकों को नोटिस दिए तो कुछ के चालान काटे।
विशेष अभियान के दौरानएमसीडी ने एक लाख 11 हजार 142 घरों, 345 सरकारी बिल्डिंग, 63 कमर्शल कॉम्प्लेक्स, 255हॉस्पिटल्स और डिस्पेंसरी के अलावा 237 अन्य बिल्डिंगों की जांच की। इसमें 356 हॉट स्पॉट भीशामिल हैं। इनमें से एमसीडी को 566 जगहों पर डेंगू के मच्छर का लार्वा मिला। निगम के एकअधिकारी के अनुसार एमसीडी ने अपना एंटी मलेरिया अभियान तेज कर दिया है।