सुबह ताज पैलेस होटल शाम को मैक्स हॉस्पिटलों को बम से उड़ाने की धमकी
सुबह ताज पैलेस होटल और शाम को मैक्स हॉस्पिटलों को बम से उड़ाने की धमकी
नई दिल्ली, दिल्ली के सरकारी स्कूलों, होटलों और हॉस्पिटलों को बम सेउड़ाने की धमकियां लगातार मिल रही हैं। कल दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलीथी, आज सुबह ताज पैलेस होटल में बम होने की धमकी दी गई। दिल्ली पुलिस ने सघन तलाशीअभियान चलाया तो हर बार की तरह यह धमकी झूठी पाई गई।
अभी दिल्ली पुलिस ने राहत कीसांस ली, लेकिन दोपहर बाद फिर से धमकी भरी मेल मिल गई। इस बार धमकी दी गई कि दिल्लीके द्वारका और शालीमार बाग के मैक्स हॉस्पिटलों में बम है। यह सूचना पाते ही पुलिस को फिर सेदौड़ना पड़ा। बहरहाल, दिल्ली पुलिस, डॉग स्कवायड और बम निरोधक दस्ते के साथ ही एंबुलेंस औरफायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है।दिल्ली दमकल विभाग के मुताबिक, शाम 4 बजकर 47 मिनट पर सूचना मिली थी कि द्वारका केमैक्स हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंच गईहै।

उधर, दिल्ली पुलिस ने बताया कि शालीमार बाग के मैक्स हॉस्पिटल में भी बम होने की मेलमिली है। दोनों अस्पतालों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। बहरहाल, खबर लिखेजाने तक किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की जा सकी है।ताज होटल पैलेस के लिए धमकी फर्जी निकलीसुबह दिल्ली पुलिस को कॉल मिली थी कि ताज होटल पैलेस में बम होने की धमकी मिली है। होटलप्रबंधन को एक मेल के माध्यम से यह धमकी दी गई थी। सूचना पाते दिल्ली पुलिस और रेस्क्यूटीमें मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया। लेकिन, यहां किसी भीप्रकार की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
दिल्ली पुलिस ने बम की सूचना को फर्जी करार दिया है।बहरहाल, पुलिस साइबर क्राइम टीम की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।