दिल्ली

अजीत नगर में मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोग,चेयरमैन को लिखा पत्र

दिल्ली।अजीत नगर में लोगों को मूलभूत सुविधाएँ ना मिलने को लेकर दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चैयरमैन संजय गहलोत ने यमुनापार विकास बोर्ड के चेयरमैन अरविंदर सिंह लवली को पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने कहा है कि प्रमुख रूप से जमनापार स्थित गाँधी नगर विधान सभा के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र अजीत नगर, धर्मपुरा, कैलाश नगर, सीलमपुर के नागरिक नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे हैं।चेयरमैन संजय गहलोत ने पत्र में लिखा कि चूंकि मेरा निवास भी अजीत नगर में ही है लिहाजा अत्यधिक समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है,इलाके के रिहायशी लोग रोजाना घर पर आकर विभिन्न प्रकार की अपनी समस्याएं बताते है,लोगों के घरों तक मे नाली का गंदा पानी पहुंच गया है,सारी नालियाँ ओवरफ्लो है, गालियां, सड़के टूटी हुई है, पीने का पानी तो है ही नही ,सभी लोग रोजाना अपने घरों में पीने का पानी खरीदकर पीते है।


गहलोत ने पत्र के माध्यम से कहा कि सबसे जटिल समस्या यहां रेलवे पुलिया की है जिसमे से लाखों लोगों का रोजाना आवागमन होता है,किसी आपातकालीन स्थिति में भी पुलिया से निकलना बहुत मुश्किल है लिहाज़ा यहां एक अतिरिक्त पुलिया की अत्यंत आवश्यकता है।संजय गहलोत ने कहा कि हालांकि अरविंदर सिंह लवली को विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है और लवली यहाँ के विधायक भी है इसलिए मजबूर होकर अब उनके संज्ञान में ये सब लाते हुए गांधी नगर का निवासी होने एवं दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग का चेयरमैन होने के नाते जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *