अवैध रेस्तरां के संचालन पर निगम की निगरानी तेज
अवैध रेस्तरां
दिल्ली में अवैध तरीके से रेस्तरां के संचालन पर निगम प्रशासनने निगरानी तेज कर दी है। इसके तहत कई रेस्तरां को सील किया गया है। साथ ही कई के खिलाफकानूनी कार्यवाही भी की गई है। दिल्ली में बीते सोमवार को राजौरी गार्डन में एक रेस्तरां में आगलगने की घटना के बाद रेस्तरां के संचालन पर सवाल उठे थे। निगम की जांच में सामने आया किरेस्तरां को एक माह पहले ही बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया था। इसके बाद भी रेस्तरांअवैध तरीके से नियमों का पालन किए बिना ही चलता रहा।
लगातार टीमें कर रही जांच निगम केवरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष अवैध तरीके से चल रहे रेस्तरां के खिलाफ कार्रवाई की गईहै। अब तक 70 रेस्तरां को सील किया है। साथ ही 6400 से अधिक रेस्तरां के खिलाफ कानूनीकार्यवाही की गई है। इन सभी के निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण के नियमों की अनदेखी पाई गईथी। इसके अतिरिक्त कई रेस्तरां के पास दमकल विभाग की फायर एनओसी भी प्राप्त नहीं हुई थी।
कुछ ने फायर एनओसी का नवीनीकरण नहीं कराया था।