उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद : झुग्गियों में लगी भीषण आग, कई सिलेंडर हुए ब्लास्ट, फायर ब्रिगेड काबू पाने में जुटी

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में कनावनी पुलिया के पासझुग्गियों में शनिवार को भीषण आग लग गई। इसके बाद वहां एक के बाद एक कई सिलेंडर ब्लास्टहुए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर लगातार काबू पाने में जुटी हुई है। इसघटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई भी जानकारी नहीं मिली है।मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के ग्राम कनावनी में बसी अवैध झुग्गियों में अचानक आगलग गई।

बताया जा रहा है पहले यह आग एक झुग्गी में लगी और उसके बाद धीरे-धीरे यह सभीझुग्गियों में तेजी से फैलने लगी। आसपास में रह रहे झुग्गियों के लोगों ने भाग कर अपनी जान
बचाई। फायर विभाग के अधिकारी और स्थानीय पुलिस बल मौके पर मौजूद है और आसपास केलोगों से उस जगह को खाली करा लिया गया है।आग काफी भीषण थी। झुग्गियों में रह रहे लोग अपना सामान किसी तरह से झुग्गियों से बाहरनिकल कर भागते दिखाई दिए। आग लगने के दौरान झुग्गियों में रखे सिलेंडर में हो रहे ब्लास्ट सेआसपास के इलाकों में आवाज पहुंचने से लोग में दहशत का माहौल बन गया है।

फायर विभाग केअधिकारियों ने आसपास के अन्य फायर स्टेशनों से भी दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया है।सूचना मिलने ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं। अग्निशमन विभाग के द्वारा आगबुझाने की कवायद तेजी से की जा रही है। दमकल विभाग की तरफ से मौके पर पहुंची कई गाड़ियांआग को चारों तरफ से घेर कर उस पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। कोशिश यह की जा रही है किआग आगे न फैल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *