Politics

भाजपा ने केजरीवाल-मनीष सिसोदिया की आय पर उठाया सवाल

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को दिल्ली के पूर्वमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की चुनावी लाफनामों में दायरकर्ज और आय के आंकड़ों को लेकर सवाल किया है।भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा की भाजपा ने दोदिन पहले जन जिज्ञासा का सवाल उठाया था की आखिर कैसे मुमकिन है की एक मुख्यमंत्री अपनीबेसिक आमदनी से भी कम का आयकर रिटर्न दाखिल करता है।

उन्होंने कहा कि इस पर अरविंदकेजरीवाल ने अभी तक जवाब देना जरूरी नहीं समझा। हम आज फिर से अरविंद केजरीवाल सेसवाल पूछते हैं कि आखिर यह कैसे मुमकिन है की गत दशक में आपके आयकर रिटर्न में दिखाईआय आपके मूल वेतन से भी कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *