Politics

पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रेखा सरकार ने खोला खजाना मेट्रो और बसों के लिए बजट में क्या नया?

दिल्ली की रेखा सरकार अपने पहले बजट में सार्वजनिक परिवहनके लिए भी खास खजाना खोला है। इस बार दिल्ली मेट्रो के लिए 2929 करोड़ रुपये रखे गए हैं।सीएम रेखा गुप्ता ने बसों को लेकर भी नया ऐलान किया है। इसके तहत दिल्ली में पांच हजार नईई बसें शामिल की जाएंगी। अभी दिल्ली के पास 2152 इलेक्ट्रिक बसें हैं। रेखा गुप्ता ने दिल्ली केपरिवहन के लिए 12952 करोड़ रुपये रखे गए हैं।दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन के लिए खजाना खोलते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि 12952करोड़ रुपये परिवहन सेक्टर के लिए रखा है।

इसके साथ महिलाओं की फ्री बस यात्रा का भी ध्यानरखा गया है। रेखा गुप्ता ने बजट में इसके लिए खास प्रावधान करते हुए पिंक टिकट की जगह एककार्ड लेकर आएगी जिससे महिलाओं की दिल्ली के अंदर मुफ्त बस सेवा जारी रहेगी। रेखा गुप्ता काइसके पीछे का तर्क है कि इससे भ्रष्टाचार रोकना है। इसके अलावा ई बसों का बेड़ा बढ़ाने का भीनिर्णय लिया गया है।रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में अभी 2152 इलेक्ट्रिक बसें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *