दिल्ली में बिजली कटौती पर ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने किया भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
दिल्ली में हाल ही में बढ़ते बिजली कटौती के संकट को लेकरआम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। गुरुवार को आईटीओ,कालकाजी, आईएसबीटी और बुराड़ी समेत दिल्ली के कई इलाकों में ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनकिया और ‘भाजपा आई – बिजली गई’ के पोस्टर लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।अरविंद केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, “बिजली-पानी की भारी किल्लत के बाद अब अस्पतालों सेदवाइयां भी गायब हैं।
सरकारी अस्पतालों में गरीब लोग इलाज के लिए आते हैं और बिना दवाइयों केउन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।”आईएसबीटी पर विरोध प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा, “जबसे भाजपा की डबल इंजन सरकार आई है, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगातार दो से तीन घंटेके पावर कट हो रहे हैं।”उन्होंने आरोप लगाया कि 10 साल तक दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार के दौरान 24 घंटेनिर्बाध बिजली मिलती थी, लेकिन भाजपा के सत्ता में आने के बाद बिजली संकट ने फिर से सिरउठा लिया है।

कुलदीप कुमार ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार दिल्ली ही नहीं, बल्कि देश केअन्य 20 राज्यों में भी है, लेकिन वह अब तक किसी भी राज्य में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चितनहीं कर पाई।उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली में 24 घंटे बिजली देने की व्यवस्था बनाईथी, लेकिन अब भाजपा सरकार उसे बर्बाद करने का काम कर रही है।”विधायक कुलदीप कुमार ने चिंता जताई कि अभी गर्मी की शुरुआत में ही दिल्ली के कई इलाकों मेंलंबे-लंबे पावर कट हो रहे हैं, तो मई-जून की भीषण गर्मियों में बिजली आपूर्ति की स्थिति और खराबहो सकती है।
उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोग इनवर्टर और जनरेटर को भूल चुके थे, लेकिन अब भाजपा सरकार कीनीतियों के कारण लोग फिर से इनवर्टर खरीदने को मजबूर हो रहे हैं।” आम आदमी पार्टी ने
विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया था और अब सड़कों पर भी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। पार्टीने साफ कहा कि दिल्ली में पावर कट की सरकार नहीं चलेगी।
भाजपा को यह सुनिश्चित करना होगाकि दिल्ली के लोगों को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिले।