दिल्ली में मेयर और डिप्टी-मेयर चुनाव की तारीख का एलान, 25 अप्रैल को होगा मतदान
डिप्टी-मेयर चुनाव
दिल्ली में मेयर और डिप्टी-मेयर का चुनाव 25 अप्रैल को होगा।नामांकन की अंतिम तारीख 21 अप्रैल है। आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के बीच कड़ा मुकाबला संभावित है। दोनों दल अपनी रणनीतियां बना रहे हैं। यह चुनावदिल्ली नगर निगम की सत्ता के लिए अहम माना जा रहा है। मतदान दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।बता दें, फिलहाल आम आदमी पार्टी के महेश कुमार खिची दिल्ली के मेयर हैं।

उन्हें पिछले सालनवंबर में हुए चुनाव में मेयर चुना गया था। करोल बाग के देव नगर वार्ड से आप नेता महेश खिचीने बीजेपी के किशन लाल (शकूरपुर वार्ड) को केवल तीन वोटों के मामूली अंतर से हरा दिया था। कुल265 वोटों में से खिची को 133 वोट और किशन लाल को 130 वोट मिले थे जबकि 2 वोट कोअमान्य घोषित कर दिया गया था।आप के कई पार्षदों ने बदला पालाहाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद एमसीडी में उसके नामितविधायक की संख्या बढ़ गई है। इसके अलावा आप के करीब दो दर्जन पार्षद भाजपा के पाले में चलगए हैं।
इस कारण भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार लिया है। मौजूदा आंकड़ों के अनुसार एमसीडी में250 वार्ड में से 12 रिक्त हैं। भाजपा के पास 117 पार्षदों का समर्थन हैं, जबकि आप के पास 113पार्षद हैं। इसके अलावा कांग्रेस के आठ पार्षद हैं। वहीं, भाजपा के 7 सांसद और 11 विधायक हैं,जबकि आप के तीन सांसद (राज्यसभा) और तीन विधायक है। ऐसे में बीजेपी की जीत प्रबल दिखरही है।