दिल्ली

दिल्ली में मेयर और डिप्टी-मेयर चुनाव की तारीख का एलान, 25 अप्रैल को होगा मतदान

दिल्ली में मेयर और डिप्टी-मेयर का चुनाव 25 अप्रैल को होगा।नामांकन की अंतिम तारीख 21 अप्रैल है। आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के बीच कड़ा मुकाबला संभावित है। दोनों दल अपनी रणनीतियां बना रहे हैं। यह चुनावदिल्ली नगर निगम की सत्ता के लिए अहम माना जा रहा है। मतदान दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।बता दें, फिलहाल आम आदमी पार्टी के महेश कुमार खिची दिल्ली के मेयर हैं।

उन्हें पिछले सालनवंबर में हुए चुनाव में मेयर चुना गया था। करोल बाग के देव नगर वार्ड से आप नेता महेश खिचीने बीजेपी के किशन लाल (शकूरपुर वार्ड) को केवल तीन वोटों के मामूली अंतर से हरा दिया था। कुल265 वोटों में से खिची को 133 वोट और किशन लाल को 130 वोट मिले थे जबकि 2 वोट कोअमान्य घोषित कर दिया गया था।आप के कई पार्षदों ने बदला पालाहाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद एमसीडी में उसके नामितविधायक की संख्या बढ़ गई है। इसके अलावा आप के करीब दो दर्जन पार्षद भाजपा के पाले में चलगए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *