दिल्ली

दिल्ली : शाहदरा में युवती की गोली मारकर हत्या जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली के शाहदरा जिले के जीटीबी (गुरु तेग बहादुर) एनक्लेवथाना क्षेत्र में एक युवती की हत्या करने का मामला सामने आया। जल बोर्ड के गेट के सामनेएमआईजी फ्लैट्स के पास युवती को अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद मौकेपर ही युवती की मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई।

शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम,एडिशनल डीसीपी नेहा यादव, एसीपी, थाना प्रभारी (एसएचओ), क्राइम टीम, एफएसएल (फॉरेंसिकसाइंस लैब) टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सील कर जांच शुरूकर दी गई है।एडिशनल डीसीपी नेहा यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमें तकरीबन आधे से पौनेघंटे पहले एक कॉल प्राप्त हुई थीजिसमें बताया गया कि एक लड़की को गोली मारी गई है। मौकेपर पहुंचने पर पाया गया कि युवती की उम्र लगभग 20 साल के आसपास है।

हालांकि, अब तकउसकी पहचान नहीं हो पाई है। न तो उसका नाम पता चल सका है और न ही यह कि वह कहां कीरहने वाली है। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर जीटीबी अस्पताल के मोर्चरी में पोस्टमार्टमके लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद पूरी जानकारी मिलेगी।फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि यहपता लगाया जा सके कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी कौन थे, कहां से आए थे और वारदातके बाद किस दिशा में फरार हुए।इससे पहले, 10 अप्रैल की रात लगभग 10 बजे दयालपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गली नंबर 15 मेंएक युवक को गोली मार दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *