15 अगस्त को लेकर दिल्ली पुलिस की एडवायजरी, 16 अगस्त तक इन उड़ानों पर रोक
स्वतंत्रता दिवस समारोह
नई दिल्ली,स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीयराजधानी में सुरक्षा बढ़ाते हुए गैर-परंपरागत हवाई प्लेटफार्मों की उड़ानों पर 16 अगस्त तक प्रतिबंधलगा दिया है। इस प्रतिबंध में पैराग्लाइडर, हैंग-ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून, ड्रोन, क्वाडकॉप्टर और
माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट जैसी उड़ानें शामिल हैं।
दिल्ली पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर देशविरोधी मानसिकता वाले असामाजिक तत्व या आतंकी संगठन इन प्लेटफार्मों का उपयोग कर आमजनता, वीवीआईपी और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को खतरे में डाल सकते हैं। इसलिए 16अगस्त तक इनके उपयोग पर रोक रहेगी।

आदेश के अनुसार, पैराग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग-ग्लाइडर, यूएवी/यूएएसमाइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट,रिमोट से संचालित एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के पावर्ड एयरक्राफ्ट, क्वाडकॉप्टर औरएयरक्राफ्ट से पैरा-जंपिंग जैसी उड़ानों पर प्रतिबंध लागू रहेगा।दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय न्यायसंहिता 2023 की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही, इस आदेश की प्रतियां सभीजिला पुलिस कार्यालयों, थानों, तहसील कार्यालयों, एनडीएमसी, एमसीडी, पीडब्ल्यूडी, डीडीए औरदिल्ली कैंट बोर्ड के नोटिस बोर्ड पर चिपकाई जाएंगी। यह प्रतिबंध 16 अगस्त तक प्रभावी रहेगा।

