राज्य और शहर

दिल्ली में झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित कई इलाकों में जलभराव और लंबा जाम

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार तड़के से शुरू हुई मूसलाधार बारिशने जनजीवन को गंभीर रूप से प्रभावित कर दिया है। लगातार हो रही बरसात के कारण राजधानीऔर आसपास के इलाकों की कई प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात व्यवस्थाचरमरा गई है। दफ्तर जाने वाले लोगों और स्कूल के बच्चों को सुबह भारी परेशानी का सामना करनापड़ा।बारिश के चलते दिल्ली के हॉजखास, लाजपत नगर, आईटीओ, मेहरोली-बदरपुर रोड और गुरुग्राम केमहिपालपुर समेत कई इलाकों में लंबा जाम लग गया।

गुरुग्राम की सड़कों पर भी जलभराव के कारणयातायात बाधित हुआ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली की ओर आने वाले वाहनों की रफ्तार धीमीहो गई और जगह-जगह वाहन फंसे रहे।जीटीके डिपो, जहांगीरपुरी और आदर्श नगर में पानी भर जाने से पुराने जीटी रोड पर यातायात बुरीतरह प्रभावित हुआ। सुबह करीब 9:45 बजे तक न्यू रोहतक रोड, आनंद पर्वत और कमल टी-पॉइंट सेपंजाबी बाग की ओर जाने वाले मार्गों पर पानी और जाम के कारण यातायात ठप रहा, जिसके चलतेपुलिस ने वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी।

सुबह 10:30 बजे तक नोएडा सेक्टर 16 से 18, मयूर विहार फ्लाईओवर, आईटीओ, मयूर विहार सेअक्षरधाम होते हुए सराय काले खान, पुरानी दिल्ली के लोहे का पुल, लाजपत नगर से डीएनडी,चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, महिपालपुर से गुरुग्राम, एम्स के आसपास, हॉजखास से मालवीय नगर,कुतुबमिनार से छतरपुर, द्वारका एक्सप्रेसवे और एयरोसिटी के पास भी जाम की लंबी कतारें लगीरहीं।ट्रैफिक पुलिस लगातार लोगों को सोशल मीडिया और रेडियो के जरिए जाम की जानकारी दे रही हैऔर जलभराव वाले मार्गों से बचने की सलाह दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *