Latest

दिल्ली-मुंबई की वारदातों से लगता है की हद पार हो गई है : aap

मुंबई में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या कोलेकर आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह बहुत गंभीर मुद्दा है और तुरंत केंद्रीय गृहमंत्री को इसविषय पर उच्च स्तरीय बैठक करनी चाहिए। पार्टी का कहना है कि जिस तरह से इन घटनाओं कोअंजाम दिया गया है उससे लगता है कि अब हद पार हो गई है।रविवार को इस विषय पर आम आदमी पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी का कहना है किलोकसभा चुनाव के बाद जब से तीसरी बार सरकार बनी है, पूरी सरकार उदासीनता के दौर से गुजररही है।

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश के संयोजक गोपाल राय का कहना है कि दिल्ली देश कीराजधानी है तो मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है। दिल्ली- मुंबई में जिस तरह से गैंग काम कर रहे
हैं, खुलेआम गोलियां चलाई जा रही हैं, गैंगवार, वसूली, मर्डर जैसी घटनाएं हो रही हैं, उससे लगता हैकि देश के गृहमंत्री को इस पर तुरंत एक उच्च स्तरीय बैठक करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्लीमें कानून व्यवस्था और पुलिस केंद्र सरकार के अधीन आते हैं।

कानूनव्यवस्था मुंबई में अपनी सभी सीमाओं को पार कर रही है। गोपाल राय का कहना है कि स्थितिबहुत गंभीर है, भारतीय जनता पार्टी को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। सामान्य लोगों के दिलोंमें दहशत है कि जब ऐसी घटनाएं चारों तरफ हो रही हैं तो कोई कैसे सुरक्षित रह सकता है। उन्होंनेकहा कि इसे तुरंत गंभीरता से लेने की जरूरत है।गोपाल राय ने कहा कि स्वयं केंद्रीय गृह मंत्री को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। उन्होंने कहाकि यदि अपराध की घटनाएं एक ऐसे स्तर तक पहुंच जाएंगी तो जनता के पास ‘डरें या लड़ें’ केअलावा कोई और विकल्प नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार औरदिल्ली के उपराज्यपाल से मेरा निवेदन है

कि कानून व्यवस्था को लेकर तुरंत एक उच्च स्तरीयबैठक करें। इसके साथ ही तुरंत कार्रवाई भी की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *