धर्म

श्री मदभागवत कथा के छठे दिन किया भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी विवाह का वर्णन

नोएडा।नोएडा के सेक्टर -12 स्थित श्री कलरिया बाबा मंदिर पर श्री गौरी शंकर वैदिक धर्मार्थ ट्रष्ट द्वारा आयोजित श्री मदभागवत के छठे दिन व्यास पीठ पर विराजमान श्री श्री 108 महंत स्वामी श्री राजेंद्रानन्द सरस्वती जी ने आज भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का  वर्णन करते हुए भगवान श्री कृष्ण द्वारा राधा रानी सहित ब्रज की गोपीओं के साथ रासलीला करना, गौचराना,  कंस द्वारा भगवान श्री कृष्ण को मथुरा बुलाना, कंस वध, श्री कृष्ण का मथुरा नगरी का राजा बनना, और रुकमणि विवाह की सुन्दर झांकीओं के साथ श्री मदभागवत कथा का समापन हुआ।

और अंत में भगवान श्री कृष्ण की आरती के बाद सेकड़ों भक्तों हलुये का प्रसाद वितरण किया गया।आपको बता दें कि श्री गौरी शंकर वैदिक धर्मार्थ ट्रस्ट के सानिध्य में नोएडा के सेक्टर -12 स्थित श्री कलरिया बाबा मंदिर में चल रही श्री मदभागवत कथा का आज पांचवा दिन था जिसमें व्यास पीठ पर विराजमान कथा व्यास स्वामी राजेंद्रा नन्द सरस्वती ने आज भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए 

भगवान श्री कृष्ण द्वारा राधा रानी सहित ब्रज की गोपीओं के साथ रासलीला करना, गौचराना,  कंस द्वारा भगवान श्री कृष्ण को मथुरा बुलाना, कंस वध, श्री कृष्ण का मथुरा नगरी का राजा बनना, और रुकमणि विवाह की सुन्दर झांकीओं के साथ श्री मदभागवत कथा का समापन हुआ। वही कथा पंडाल में उपस्थित सेकड़ों भक्तजनों ने गोवर्धन महाराज की पूजा कर नन्द गोपाल की आरती उतारी और उनसे आशीर्वाद लिया। तदोपरान्त सेकड़ों श्रद्धांलुओं ने हलुये का प्रसाद ग्रहण कर भगवान श्री कृष्ण के जोरदार नारे लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *