डिजिटल एजुकेशन गांव- देहात की गलियों में शिक्षा पहुंचाने का अच्छा माध्यम है
डिजिटल एजुकेशन
गौतमबुद्ध नगर – उत्तर प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि डिजिटल एजुकेशन गांव- देहात की गलियों में शिक्षा पहुंचाने का अच्छा माध्यम है इससे आने वाली युवा पीढ़ी को शिक्षित बनाने में काफी मदद मिल सकेगी।
योगेंद्र उपाध्याय शुक्रवार को O2N Digital Education द्वारा ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षा समागम 2023 आयोजन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
इससे पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार हायर एजुकेशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का प्रोफेसर डॉ आर खंडार और ऑटो एंड डिजिटल एजुकेशन के संस्थापक नामित भाटी ने बुका देकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। शिक्षा समागम कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष से विश्वविद्यालय के कुलपति व अध्यक्ष तथा प्राचार्य एवं स्कूलों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
इस दौरान उत्तर प्रदेश तथा देश की शिक्षा पर चर्चा करते हुए कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहां कि डिजिटल एजुकेशन देश के गांव में शिक्षा पहुंचने का एक बहुत अच्छा माध्यम है, सरकार ने इसके लिए बजट भी आवंटन किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी व प्रधानमंत्री मोदी जी भी डिजिटल एजुकेशन को प्रमोट करने के लिए प्रोत्साहन दे रहे हैं।इस मौके पर फोटो और admission.com वह o2 और digiuni.com वेबसाइट का प्रमोशन हुआ यह क्या है।
प्रोग्राम के दौरान मुख्य अतिथियों में आर के सिंह गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के V.C. राजीव त्यागी प्रो वाइस चांसलर SVU और प्रमुख संस्थाओं के वीसी तथा मुख्य लोग रहे।