पंजाब के पूर्व मंत्री धर्मसोत के ठिकानों पर ईडी की रेड
पंजाब के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत एक बार फिर से जांच एजेंसियों
के निशाने पर आ गए हैं। गुरुवार को ईडी की टीमोंं ने अर्धसैनिक बलों के साथ धर्मसोत के अमलोह
स्थित आवास पर छापा मारा और करीब छह घंटे तक जांच की।
यह छापेमारी धर्मसोत के वन मंत्री पद पर रहते हुए प्रकाश में आए घोटालों के संबंध में की जा रही है।
आज सुबह से ही धर्मसोत के आवास के अलावा उनके करीबी और जंगलात विभाग के एक ठेकेदार
हरमोहिंदर सिंह, खन्ना स्थित एक करीबी और कुछ अधिकारियों के घरों पर भी छापेमारी की गई।
मान सरकार के सत्ता में आने के बाद विजिलेंस विभाग ने मामला दर्ज कर साधु सिंह धर्मसोत समेत
उक्त लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।
फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं। पंजाब विजिलेंस के बाद अब
ईडी ने कार्रवाई शुरू कर दी है।