विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को क्षेत्र के पंचायतन व गिरधरपुर गांव पहुंची
विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को क्षेत्र के पंचायतन व गिरधरपुर गांव पहुंची। इस दौरान आयोजित चौपाल में केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित में विभिन्न लाभकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई । विकसित भारत संकल्प यात्रा हर गांव में पहुंच कर सरकार की योजनाओं के बारे में बताएगी।
पंचायतन व गिरधरपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में चौपाल के दौरान नागेंद्र सिंह वरिष्ठ प्रबंधक ने कहा कि भारत में विकास नया कीर्तिमान बन रहा है। गांव से लेकर शहर तक एक समान विकास को रफ्तार दी जा रही है। राकेश ठाकुर जिला शिकायत अधिकारी आयुष्मान भारत के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया 30 नवंबर को विकसित भारत यात्रा के दौरान कनारसी व जुनेदपुर गांव में स्टाल लगाकर वंचित लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी डाक्टर तकी इमाम प्रबंधक फलक लाइफ लाइन हास्पिटल प्राईवेट लिमिटेड के नेतृत्व में किया जाएगा । इस दौरान बताया गया कि किसानों के हित को देखते हुए उनके खाते में सम्मान निधि भेजने के साथ ही खाद, बीज की उपलब्धता पर्याप्त की जा रही है, पूर्व की सरकारों में किसानों को खाद बीज के लिए आंदोलन करना पड़ता था। अब सुविधा और स्वास्थ्य जरूरतमंदों को घर तक पहुंचाया जा रहा है। मूलभूत सुविधाओं के साथ भारत के गौरवशाली संस्कृति को सरकार संवारने का काम कर रही है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा एक मिशन लेकर निकली है। अब लोग भ्रष्टाचार, लूट की नहीं, विकास के मुद्दों पर सरकार से बात कर रहे हैं। मोदी के नेतृत्व में देश ने विश्व पटल पर भारत की नई पहचान बनाई है। एक सशक्त देश बनकर भारत विश्वमंच पर आया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा की गांव-गांव तैयारी पूरी कर ली गई है।
इस अवसर पर विवेक किशोर सिंह प्रबंधक, प्रशांत समाधिया प्रबंधक, लोकेश कुमार सहायक प्रबंधक, राकेश ठाकुर, डाक्टर तकी इमाम, माजिद अली खान, पूजा, प्रीति आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।