शिक्षा मंत्री आतिशी ने जीजा-वाई आईटीआई का किया दौरा
जीजा-वाई आईटीआई
शिक्षा मंत्री आतिशी ने शनिवार को केजरीवाल सरकार के सीरी फॉर स्थित, जीजा बाई वीमेन आईटीआई का दौरा किया। दौरे के समय शिक्षा मंत्री आतिशी ने छात्राओं को आईटीआई के कोर्स के महत्त्व भी बताए जैसे फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी लैव, इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी लैव| तकनीकी शिक्षा मंत्री ने महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए अधिकारीयों को निर्देश दिए
कि आने वाले समय के लिए विभाग अभी से अपने आउटरीच प्लान डिजाईन करें और दिल्ली सरकार के स्कूलों में जाकर हमारी छात्राओं को आईटीआई के आधुनिक कोर्सेज के बारे में बताएं उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा और तकनीकी व्यवसाय दोनो क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी पुरुषो की तुलना मे कम है। ऐसे में इन संस्थानों में महिलाओं का एनरोलमेंट और बढ़ाने की जरूरत है।
क्योंकि शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे एक सकारात्मक पहल है। इसी के साथ तकनीकी शिक्षा मंत्री का मानना है कि
आईटीआई को और ज्यादा इंडस्ट्री के साथ जोड़ दिया जाये ताकि छात्राओं को बहतर जिंदगी और एक्सपोजर मिले।
लोगो को लगता है कि स्किल कोर्स महंगे होते है इसलिए बहुत सी लड़कियां इनमें दाखिला नही लेती हैं लेकिन केजरीवाल सरकार ने अपनी आईटीआई संस्थानों में लड़कियों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए फ्री स्किल एजुकेशन दी है। छात्र-छात्राओं की सरहाना करते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि, केजरीवाल सरकार के आईटीआई संस्थानों से ट्रेनिंग लेकर निकलने वाले हुनरमंद छात्र भविष्य की नई इबारत उनकी लिखेंगे।
केजरीवाल सरकार के आईटीआई में पिछले कुछ सालों में इंडस्ट्री व बाजार कि जरूरतों को देखते हुए बहुत से आधुनिक कोर्सेज कि शुरुवात की है। छात्राओ ने बताया कि आइटीआई का उनका कोर्स उन्हे 11वीं-12वी या ग्रेजुएशन की पढ़ाई से ज्यादा आत्मविश्वाश दे रहा है। छात्राओ ने बताया जब वे 11वीं-12वीं मे थे तब उनमे आत्मविश्वाश नहीं था, यह समझ नही थी की आगे हमे क्या करना है लेकिन जबसे आईटीआई आए है तबसे उन्हें अपना भविष्य साफ दिख रहा है।
इस कोर्स के यह भी फायदे है कि स्किल यूनिवर्सिटी मे जिन छात्रों ने आईटीआई की है उनके आईटीआई कोर्स को 11वीं-12वी की मान्यता प्राप्त है, और वे सीधे डिग्री, डिप्लोमा कोर्स में दाखिला ले सकते है।
इससे छात्रो के मन का डर खत्म होता है की अगर 10वीं के बाद सीधे आईटीआई में आ गये तो उनकी 11वीं-12वीं का क्या होगा दिल्ली स्किल एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी ने आईटीआई के छात्रों का यह डर भी दूर किया।