लाइफस्टाइल

नोएडा के सभी 81 गाँवों में पेयजल की व्यवस्था नहीं कर पाया

नोएडा प्राधिकरण

नोएडा।भारत चाँद पर पहुँच गया है , पूरा देश ख़ुशी मना रहा है , चाँद पर पानी मिलने की भी जानकारी नासा और इसरो द्वारा पहले ही दी जा चुकी है , लेकिन नोएडा प्राधिकरण अब तक नोएडा के सभी 81 गाँवों में पेयजल की व्यवस्था नहीं कर पाया है , उलटे एक आरटीआई के जवाब में नोएडा प्राधिकरण कहता है कि नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले सभी 81 गाँवों में जलापूर्ति लाइन लगभग पूर्णतयः क्रियाशील की जा चुकी है, तथा पानी की आपूर्ति भी सभी गाँवों में उपलब्ध करवाई जा रही है।यह जवाब नॉएडा विलेज रेजिडेंट्स एसोसिएशन की तरफ से लगाई गई आरटीआई में दिया गया है।

नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि नोएडा प्राधिकरण का यह जवाब सरासर गलत और झूठा है , अभी कई गाँवों में पानी की न तो पाइप लाइन आई है न ही पेयजल उपलब्ध है ,इस बाबत श्री तोमर ने जब ग्रामीणों से जानकारी निकाली तो उनका दर्द छलक पड़ा नंगली नंगला गाँव के टीकम चौहान ने बताया कि वहां पानी की पाइप लाइन नहीं है , वहीँ नज़दीकी गाँव नंगली साखपुर के सचिन शर्मा ने जानकारी दी के उनके गाँव में कई वर्ष पहले पाइप लाइन ज़रूर बिछाई गई थी लेकिन पानी आजतक नहीं आया , छपरौली गाँव निवासी शेखर चौहान ने कहा की उनके गाँव में प्राधिकरण द्वारा किसी प्रकार की पेयजल उपलब्ध करवाने हतु सुविधा नहीं है और आज भी लोग सबमर्सिबल के पानी से अपनी प्यास बुझाते हैं , वहीँ मंगरोली गाँव में भी यही हालत बताये गए , नंगली बाजिदपुर के सोनू चौहान ने बताया के ज़्यादातर गाँव में पानी की सप्लाई नहीं है।बहुत से गाँवों में पानी आता भी है तो वो गन्दा और कम।

नोवरा द्वारा सोशल मीडिया पर जब ग्रामीणों से इस बाबत जानकारी मांगी तो लोगों के दुखों की बाढ़ सी आ गई , छलेरा निवासी श्रीमती रेखा चौहान ने कहा की सदरपुर कॉलोनी में दस साल पहले पाइपलाइन डाल दी गई लेकिन आजतक पानी नहीं आया , वहीं पंकज मिश्रा ने कहा की सदरपुर छलेरा के कुछ इलाकों में पानी आता है और कुछ में नहीं , चौड़ा गाँव निवासी समाजसेवी श्री गुलशन शर्मा ने कहा की शहर के जैसा गंगाजल युक्त पानी नहीं दिया जाता बल्कि गाँव के साथ भेदभाव होता है , वहीँ श्रीमती श्वेता त्यागी का कहना है की गेझा , याकूबपुर और इलाहाबास में ज़्यादातर पानी नहीं आता और जो आता है वो पीने योग्य नहीं होता। वहीँ भंगेल निवासी श्री इरशाद सैफई ने कहा की गाँव में कुछ जगह एक ही बार पानी आता है और ज़्यादातर मुख्य मार्किट में सप्लाई नहीं है।नोवरा द्वारा यह आरोप लगाया गया की नॉएडा प्राधिकरण ग्रामीणों की ज़रूरतों को पूरा नहीं कर रहा है

, सीईओ श्री लोकेश एम को तुरंत इस मुद्दे पर मीटिंग करनी चाहिए और यदि प्राधिकरण अपनी गलतियों को नहीं सुधारेगा तो जल्द ही इस बाबत संस्था आंदोलन करेगी , ज़रूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री तक यह बात पहुंचाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *