जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉटों की योजना की तारीख बढ़ी, 4 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन
ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के पास अपना मकान बनाने का
सपना देखने वालों के लिए यह अच्छी खबर है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा
घोषित आवासीय भूखंड योजना (प्लॉट वाली योजना) में आवेदन करने की तारीख को बढ़ा दिया गया है।
शुक्रवार, 1 सितंबर को इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तारीख थी, लेकिन यमुना
एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने इस योजना में आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख
को अब 4 सितंबर 2023 तक बढ़ा दिया है।
यमुना प्राधिकरण ने आवासीय भूखंड की जो योजना लॉंच की थी, उसमें लोग जमकर
आवेदन कर रहे हैं। हालांकि इस योजना के तहत 1 सितंबर को रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख थी।
लेकिन अपना घर बनाने का सपना देख रहे लोगों की ओर से अच्छा रेस्पांस मिलने के कारण यमुना
प्राधिकरण ने इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ाकर 4 सितंबर कर दिया है। यमुना
प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने चेतना मंच को बताया कि योजना में रजिस्ट्रेशन के दौरान
वेबसाइट में आ रही तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए अब आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 सितंबर
तक बढ़ा दी गई है।
डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि योजना के तहत ड्रा की तारीख 10 अक्टूबर 2023
ही रहेगी।
प्रॉपर्टी के जानकारों का कहना है कि प्लॉटों की स्कीम से यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास
प्राधिकरण को बड़ा आर्थिक लाभ मिलेगा। प्राधिकरण के अफसरों ने अनुमान लगाया है कि स्कीम में
घोषित किए गए 1184 भूखंडों का आवंटन हो जाने से प्राधिकरण को 800 करोड़ रुपये तक का लाभ
मिल सकता है।
मात्र रजिस्ट्रेशन राशि से ही अब तक यीडा को 7 करोड़ रुपये मिल गए हैं। आपको बता
दें कि इस योजना के तहत 1184 प्लाटों का आवंटन ड्रा द्वारा किया जाएगा।