मुआवजा लिए बिना किसान, नहीं होने देंगे मोटो जीपी बाइक रेस।
मुआवजा
दनकौर – रविवार को किसान एकता संघ के राष्ट्रीय सोरन प्रधान के नेतृत्व में दनकौर थाना रोड मदरसे में हुई बैठक में किसानों ने एक जुटता से निश्चय किया है। कि वे अपनी जमीन पर मोटो बाइक रेस तब तक नहीं होने देंगे, जब तक उन्हें उनकी जमीन का मुआवजा नहीं मिल जाता। संगठन के प्रदेश प्रभारी अजीत नागर ने बताया की 22 ,23,24 सितम्बर को मोटो जीपी बाइक रेस जो फार्मूला वन स्पोर्ट सिटी में होनी है और वह हम किसानों की जमीन है
जिसका उन्हें अभी तक मुआवजा भी नहीं दिया गया है इसके विरोध में किसान एकता संघ 15 सितम्बर को सलारपुर अंडर पास के नीचे एक महापंचायत आयोजन करेगा जिस ट्रैक पर रेस होनी है उस जमीन का अभी तक किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा किसानों को नहीं दिया गया है मुआवजे की मांग के किसान लम्बे समय से करते आ रहे हैं अभी तक को सुनवाई नहीं है पंचायत को सफल बनाने के लिए संगठन गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहा है
मदरसे में हुई बैठक में संगठन का विस्तार भी किया गया जिसमें अमित सैनी को जिला सचिव, हरीश चौहान को नगर प्रभारी,आशिफ को नगर सचिव,डॉ रविन्द्र नगर उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया इस मौके पर चौधरी बाली सिंह,रमेश कसाना,पंडित प्रमोद शर्मा,वनीश प्रधान,श्रीकृष्ण बैसला,उमेद एडवोकेट,पप्पे नागर,,अरविंद सेक्रेटरी,जयप्रकाश नागर,अकरम खान,सोनू योगी,मोहनपाल,ब्रिजेश नागर,नीरज कसाना,हेमराज बीडीसी,नैन सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे