गाजियाबाद में शादी समारोह में डीजे पर नाचने से मना किया तो बरातियों पर चढ़ाई कार सातघायल
गाजियाबाद
गाजियाबाद मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांवअबूपुर में सहरावत फार्म हाउस में रात शादी समारोह में डीजे पर नाचने से मना करने पर बरातियोंने सात लोगों पर कार चढ़ाकर उनको घायल कर दिया। सातों घायलों को उपचार के लिए अस्पतालभेजा गया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। काजमपुरगांव निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रात उनकी भतीजी का शादी समारोह सहरावत फार्म हाउस मेंथा। बताया कि पड़ोसी मंडप ईको फार्म हाउस में लोनी से बरात आई थी।

सुरेंद्र की भतीजी की बरातकी चढ़त चल रही थी। आरोप है इसी बीच ईको फार्म हाउस में आए बराती जबरन उनकी बरात केडीजे पर नाचने लगे। इस बात पर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। नशे में धुत आरोपी बराती मारपीटकरने लगे। मारपीट के दौरान गुस्साए आरोपियों ने चढ़त के दौरान सात बरातियों पर कार चढ़ा दी।बरातियों को रौंदने के बाद आरोपी भाग निकले। घटना में घायल मेरठ के किठौली निवासी तनिष,बिट्टू, आशीष, गुड्डू, अक्षय और अंकित व मोनू निवासी काजमपुर मोदीनगर को उपचार के लिएनगर के एक निजी अस्पताल भेजा।
वहां से सातों घायलों को गभीर हालत के चलते मेरठ रेफर करदिया गया। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। सुरेंद्र ने आरोपी कार चालक के खिलाफघटना की तहरीर दी। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि आरोपी कार चालक सागर वउसके साथी प्रदीप निवासी बहसूमा जनपद मेरठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार करकार को कब्जे में ले लिया गया है।