छात्राओं ने पुलिस कर्मियों संग मनाया राखी महोत्सव
दनकौर – सोमवार को कस्बा बिलासपुर स्थित एस डी कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं ने पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया। कॉलेज में राखी महोत्सव पर सैकड़ों छात्राओं ने अपने हाथों से राखी बनायी और हम सबके रक्षक पुलिस विभाग के लोगों को रक्षा सूत्र बाँधा।
बिलासपुर पुलिस चौकी प्रभारी केदार सिंह के साथ उनके अन्य सहयोगी पुलिसकर्मी भी राखी महोत्सव में मौजूद रहे।
इस मौके पर चौकी इंचार्ज श्री केदार सिंह ने कहा कि पुलिस के साथ विद्यार्थियों एक अच्छा रिश्ता होना चाहिए ताकि बच्चे पुलिस में भर्ती होकर समाज की सेवा कर सके,
साथ ही पुलिस के प्रति उनका भय भी निकलें। क्योंकि पुलिस सभी की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है।
इस मौक़े पर प्रधानाचार्य ममता शर्मा ने कहा कि विद्यालय पिछले दस सालों से नियमित रूप से प्रति वर्ष यह राखी महोत्सव मानता रहा है जिसमें तत्कालीन चौकी प्रभारी अपने अन्य स्टाफ़ के साथ शामिल होते हैं और बहुत ख़ुशी के साथ बच्चों को आशीर्वाद देते हैं। प्रभारी केदार सिंह ने सभी बच्चों को उपहार स्वरूप पेन भी भेंट किए।
कार्यक्रम में विद्यालय की सैकड़ों छात्राएं व शिक्षिकाए शामिल हुई।