बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी“पाथवे टू वर्ल्ड एजुकेशन”
बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल
हरदोई, बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका मुख्य शीर्षक था “PATHWAY TO WORLD EDUCATION”इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सुशील कुमार मिश्रा ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित करके किया ।
इस अवसर पर स्कूल की प्रबंध निदेशिका कीर्ति सिंह व प्रधानाचार्या कनुप्रिया सिंह के साथ विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य रूचि सिंह, विद्यालय क़े एकेडमिक हेड अश्वनी दीक्षित, शिवशंकर पाण्डेय प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, इन्द्रेश्वर नाथ गुप्ता वरिष्ठ अधिवक्ता, सुशील अवस्थी उपस्थित रहे,स्कूल की प्रबंध निदेशिका कीर्ति सिंह व प्रधानाचार्या कनुप्रिया सिंह ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया,

इस प्रदर्शनी में मॉडल से संबंधित बच्चों से प्रश्न भी किये गए जिसके उत्तर सुनकर मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रशंसा की व उचित मार्गदर्शन भी किया।बच्चों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय एवं वैश्विक शिक्षा इंटरनेशनल ब्लेकेट पर आधारित मॉडल बनाकर CAS (क्रिएटिविटी, एक्टिविटी & सर्विस) तथा TOK (थ्योरी ऑफ नॉलेज ) जो कि सभी विषयों में मुख्य रूप से शामिल किया गया ।इसी के अंतर्गत आई बी लर्नर प्रोफाइल, से संबंधित मॉडल बनाकर दस विशेषताओं पर बल दिया जिसमें जिज्ञासा,संवाद प्रिय, ज्ञानी, विचारक, सिद्धांतवादी, खुले विचारों वाला, देखभाल, करने वाला, जोखिम लेने वाला, संतुलित तथा चिंतनशील माध्यम से सार्वभौमिक शिक्षा पर विशेष बल दिया जो सभी के लिए रोचक एवं आकर्षण का केंद्र रहा।अंग्रेजी विषय पर आधारित माडल में हेमलेट्स, पपेट शो एवं डॉल हाउस, अक्षिता, सौम्या, जय,प्रतिष्ठा व आशिमा आदि ने मॉडल निर्मित किये |

संस्कृत श्लोक पर आधारित मॉडल आयुष, समृद्धि, गौरांगी यशा(मीरा बाई),हिंदी विषय पर व्याकरण पर विधि,अंतरा,अपूर्व, वंशिका, अनामिका, सर्वनाम पर आरोही, ख्याति, संज्ञा- पर श्रीजा, एवं त्योहार पर आन्या,ओजस्वी, के मॉडल मैथ विषय पर अर्थमेटिक प्रोग्रेशन एवं बेयस थ्योरम, पाइथागोरस प्रमेय पर आधारित मॉडल सभी को पसंद आये,.. अनिका,आकाशी, रिया, अनुष्का,श्रेयांशी, गौरी, आदित्य अर्पित , भौतिक विज्ञान में आराध्या,आस्तिक, सूर्या, कौशिक, परिज्ञा, रितेश ।, वाटर लाइट यात्रा ट्रांसफॉर्मेशन में प्रतिष्ठा, वैभव व रसायन विज्ञान के बायो फ्यूल का मॉडल हिफजुर, ऋषभ, अरुण के मॉडल भी आकर्षक थेएक्सट्रक्सोन ऑफ़ कार्बन- आर्यांश , पियूष, दर्शित, ग्लोबल वार्निंग आकृति, माहि और जीव विज्ञान पोलिनाशन एंड फर्टीलिज़ेशन – दित्या, डी एन ए पर गौरांग, अदिति, बिज़नेस मैनेजमेंट – श्रेयांश, सुरभि, न्याशा डिजिटल लाइब्रेरी माडल – हर्नव, अंशिका महाकुम्भ पर आधारित माडल – नित्या , डांस पर आधारित – कनक गौर,जहान्वी,म्यूजिक में इशु, अभिनय कुमार आदि ने तैयार किया,
सभी मॉडल की अभिवाहको ने खूब पसंद कियाइस अवसर सत्येन्द्र सिंह, शोभित वाजपेयी, अरुणेश मिश्रा, आभा पाठक, रुचि मिश्रा, अनामिका सिंह, अंशिका दीक्षित, मीनाक्षी सिंह,शची द्विवेदी, वंदना पांडे, वंदना मिश्रा, शोभित द्विवेदी, आदित्य त्रिपाठी, मांशी, कोमल मिश्रा,महिमा मिश्रा, नीलम सिंह,दीपक द्विवेदी,ओम शिव त्रिपाठी, अनूप मिश्रा, अनूप सिंह, शशांक गुप्ता, अजीत शुक्ल,शिवेंद्र पांडेय, अनुज, सुची अग्रवाल, अमन रस्तोगी, अनिल दीवाना, अंशुल मिश्रा, शिखा मिश्रा, अमिय शुक्ला, ऋषभ अस्थाना, अनुराग श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह, रविकांत दीक्षित, दीपिका श्रीवास्तव, आदि लोग उपस्थित रहे |

