हरियाणा सरकार ने गन्ने के दाम बढ़ाए, अधिसूचना जारी
हरियाणा सरकार ने गन्ने के दामों में वृद्धि करते हुए अधिसूचना जारी
कर दी है। किसान संगठनों के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गन्ने के दामों को बढ़ाने पर
सहमति जताई थी।
हरियाणा में एक साथ दो साल के लिए गन्ने के दामों में वृद्धि करके अधिसूचना जारी की गई है।
हरियाणा में अगले साल जब गन्ने का सीजन होगा तब विधानसभा के आम चुनाव होंगे। ऐसे में सरकार
ने संभावित चुनावी अधिसूचना को देखते हुए एक साथ ही दो साल के लिए गन्ने के दामों में वृद्धि कर
दी है।
सरकार ने गन्ने की अगेती व अन्य किस्मों के लिए दाम तय कर दिए हैं। सरकार ने मौजूदा सीजन के
दौरान गन्ने की अगेती किस्म के लिए 386 रुपये प्रति क्विंटल व अन्य किस्म के लिए 379 रुपये प्रति
क्विंटल की दर से रेट तय किए हैं।
इसके अलावा वर्ष 2024-25 के लिए गन्ने का रेट 400 रुपये प्रति क्विंटल व अन्य किस्म के लिए 393
रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। पड़ोसी राज्य पंजाब में गन्ने का मूल्य अभी 380 रुपये है। नए
फैसले से अब हरियाणा आगे निकल गया है। इस साल 424 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा
गया है। हरियाणा सरकार ने नौ महीने में दूसरी बार गन्ने का मूल्य बढ़ाया है। इससे पहले 25 जनवरी
को हरियाणा सरकार ने गन्ने की कीमत में 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की थी।