उत्तर प्रदेश

इंदिरापुरम की ट्राइन टॉवर सोसायटी में लिफ्ट दुर्घटना छह बच्चों की बची जान

गाजियाबाद इंदिरापुरम की ट्राइन टॉवर सोसायटी में उस समय हड़कंप मचगया जब एक ऊँचे टॉवर की लिफ्ट अचानक फ्री होकर बेसमेंट तक गिर गई। लिफ्ट में सवार छहबच्चे बाल-बाल बच गए। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने तत्परता से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाललिया। सोसायटी अभी निर्माणाधीन है, लेकिन इसके बावजूद लगभग 100 परिवार यहाँ निवास करनेलगे हैं। रेजिडेंट्स का कहना है कि इससे पहले भी लिफ्ट के फ्री होकर बेसमेंट तक गिरने की दो बारघटनाएं हो चुकी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *