महाकुंभ में हर दिन गंगा-यमुना से ट्रैश स्कीमर निकाल रही 10-15 टन कचरा
महाकुंभ
महाकुंभ में गंगा-यमुना को स्वच्छ, निर्मल बनाने के लिएमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रतिबद्ध है। आने वाले श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान करअपने साथ भक्ति के साथ स्वच्छता का भाव भी ले जाएं, इसके लिए प्रयागराज नगर निगममुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को साकार करने में लगा हुआ है। न केवल मैनुअल, बल्किआधुनिक तरीके से भी गंगा-यमुना के संगम को स्वच्छ बनाने का काम हो रहा है। इसके लिएबाकायदा ट्रैश स्कीमर मशीन लगाई गई

मशीन हर दिन गंगा-यमुना से 10 से 15 टन कचरानिकाल रही है।दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए प्रदेश कीयोगी सरकार लगातार प्रयासरत है। इसके चलते विश्व के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ की तैयारीकरीब 4 साल पहले ही शुरू कर दी गई थी। संगम में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को साफऔर स्वच्छ जल मिले, इसके लिए एक ट्रैश स्कीमर मशीन लगाई गई,
तब यह मशीन 50-60क्विंटल कचरा हर दिन निकालती थी। उसकी कार्य प्रणाली को देखते हुए करीब दो साल पहले एकऔर मशीन को प्रयागराज नगर निगम ने खरीदा। इसके बाद नदियों की सफाई की रफ्तार दोगुनी होगई।