Politicsभारत

आप’’ की सरकार बना दो, हरियाणा में भी बिजली के बिल जीरो आएंगे- मनीष सिसोदिया

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को हरियाणा स्थित सोनीपत के गन्नौर में मेगा रोड शो के बाद पानीपत में जनसभा को संबोधित किया। रोड शो और जनसभा में लोगों की जबरदस्त भीड़ रही। इस दौरान समर्थकों ने ‘बदलेंगे हरियाणा का हाल, अब लाएंगे केजरीवाल’ के जमकर नारे लगाए। मनीष सिसोदिया ने हरियाणा की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनवा दो, हरियाणा में भी दिल्ली-पंजाब की तरह बिजली के बिल जीरो आएंगे। अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली, अच्छे स्कूल, अस्पताल, महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए और युवाओं को नौकरी देने की गारंटी दी है। उनकी ये सारी गारंटी पूरी होंगी। उन्होंने दिल्ली और पंजाब में मुफ्त बिजली देने समेत अपनी सारी गारंटी पूरी करके दिखाया है और अब हरियाणा की बारी है। इस अवसर पर ‘आप’ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता और वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के ऊपर बजरंग बली की बहुत कृपा है। वह हनुमान जी के बड़े भक्त हैं। आज बजरंग बली के आशीर्वाद से ही मैं आप सबके बीच हूं। जिसके ऊपर बजरंग बली का हाथ हो और उसके लिए बाहर लोग हनुमान चालीसा का पाठ करें, उस पर कोई संकट नहीं आ सकता। मैं कोई गलत काम नहीं कर रहा था, बल्कि बच्चों के स्कूल बनवा रहा था। चोरी और डाका डालना भाजपा वालों का काम है। जिस दिन भाजपा वाले जेल जाएंगे उनको शर्म आएगी। मैं तो चौड़ा होकर रहता था, बजरंग बाण का पाठ करता था और जब जज साहब ने जमानत दी तो सीना चौड़ा करके बाहर आ गया। अरविंद केजरीवाल भी जल्द आपके बीच भाषण देने आएंगे।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर आप अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा चाहते हैं तो इस देश में अच्छी शिक्षा की केवल एक ही गारंटी है, वह है अरविंद केजरीवाल। दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल पर भरोसा किया आज वहां शानदार स्कूल बन रहे हैं, जहां महंगे प्राइवेट स्कूलों से भी अच्छी शिक्षा मिल रही है। बच्चे आईआईटी में जा रहे हैं। उन्होंने प्राइवेट स्कूलों की फीस पर भी लगाम लगा रखी है। पंजाब के लोगों ने भरोसा किया तो वहां के स्कूल भी अच्छे हो रहे हैं। इस बार हरियाणा में वोट बच्चे की अच्छी शिक्षा के नाम पर पड़ने जा रहे हैं, क्योंकि स्कूलों को अच्छा करने की केजरीवाल की गारंटी हरियाणा में आ गई है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल की पांच गारंटियों में सबसे पहला हर बच्चे के लिए अच्छे स्कूल की गारंटी है। बात केवल हरियाणा की नहीं है, आज पूरे देश में केजरीवाल के शिक्षा मॉडल की सराहना होती है। जब एक तरफ देश में बिजली के बिल महंगे हो रहे हैं तो केवल अरविंद केजरीवाल हैं जिन्होंने बिजली के बिल जीरो करके दिखाए हैं। हमने दिल्ली और पंजाब में करके दिखा दिया। आप हमें वोट देकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनवा दो, हरियाणा में भी बिजली का बिल जीरो हो जाएगा, यह केजरीवाल की गारंटी है। दिल्ली में सरकारी अस्पताल और शानदार मोहल्ला क्लीनिक बन रहे हैं, जबकि हरियाणा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत इतनी खस्ता है जहां न डॉक्टर है, न दवाई। हमने पंजाब में गारंटी दी थी, आज वहां भी शानदार मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल बन रहे हैं। अगर हरियाणा में हमारी सरकार आई तो हम हरियाणा के गांव-गांव में भी मोहल्ला क्लीनिक खुलवाकर दिखा देंगे। आपको प्राइवेट अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सरकारी अस्पतालों में शानदार इलाज होगा।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब भाजपा वाले वोट मांगने आएंगे, तो उनसे पूछना कि उन्होंने इतने सालों में क्या काम किया। और बाकी राज्यों की अपनी गारंटी पूरी क्यों नहीं की? भाजपा ने 10 साल में कोई काम नहीं किया है, इसलिए वह कोई गारंटी नहीं दे पाएगी। आप केजरीवाल पर भरोसा रखिए। केजरीवाल जी ने गारंटी दी है कि अगर यहां सरकार बनेगी तो हर महिला को हर महीने हजार-हजार रुपए महिला सम्मान राशि दी जाएगी। भाजपा की खट्टर और नायब सिंह सैनी सरकार ने सरकारी नौकरियां खत्म कर दीं। आप हरियाणा में आम आदमी पार्टी लाएं, जिस तरह पंजाब में युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हरियाणा के युवाओं को भी नौकरियां मिलनी शुरू हो जाएंगी।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल जेल में हैं, क्योंकि उन्होंने दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा दी, लोगों को अच्छे अस्पताल दिए और लोगों के बिजली के बिल जीरो किए। यही काम उन्होंने पंजाब में भी शुरू किया। इसलिए भाजपा को लगा कि अब हरियाणा के चुनाव आने वाले हैं, अगर वे हरियाणा में आ गए तो यहां की जनता अपने बेटे अरविंद केजरीवाल को वोट देकर जीत दिलाएगी, तो भाजपा का क्या होगा। इसलिए भाजपा ने उन्हें फर्जी केस बनाकर जेल में डाल दिया। इस बार हरियाणा की जनता अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने का जवाब भाजपा की जमानत जब्त कराकर देगी। हरियाणा की जनता को अब काम करने वाली सरकार चाहिए।

इससे पहले, सोनीपत के गन्नौर में रोड शो के दौरान मनीष सिसोदिया ने जनता से संवाद करते हुए कहा कि अगले एक महीने में हरियाणा में चुनाव होने वाला है। मैं आपके बीच प्रार्थना करने के लिए आया हूं कि ये चुनाव किसी नेता और पार्टी का नहीं है। बल्कि आपके बच्चों के स्कूल के लिए है। ये चुनाव इसलिए है कि अगले पांच साल आपके स्कूल और अस्पताल कैसे होंगे। ये चुनाव आपके बच्चों की नौकरी और महिलाओं की सुरक्षा के लिए है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल हरियाणा के एक छोटे से गांव में पैदा हुए और वहां से निकलकर दिल्ली के मुख्यमंत्री बने। दिल्ली के लोगों ने आपके बेटे को मौका दिया तो उन्होंने कमाल करके दिखा दिया। उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाया। आज दिल्ली में लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से निकाल कर सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं।

दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को मौका दिया तो वहां के सरकारी अस्पताल अच्छे बन गए और मोहल्ला क्लीनिक बन गए। आज दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की वजह से 90 फीसद घरों के बिजली बिल जीरो आ रहे हैं। आज दिल्ली में देश में महंगाई सबसे कम है। अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के लोगों ने मौका दिया तो उसके काम को देखकर पंजाब के लोगों ने मौका दिया। आज पंजाब में भी मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान के नेतृत्व में बिजली मुफ्त मिल रही है, अच्छे स्कूल और अस्पताल बन रहे हैं। इसलिए आपसे अनुरोध करने आया हूं कि इस बार चुनाव में एक मौका आपके बच्चों के स्कूलों, अपने परिवार के लिए अच्छे अस्पतालों, मुफ्त बिजली व पानी और एक मौका हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल को दें।

वहीं, पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी का मकसद हिंदुस्तान को शिक्षित और विकसित करना है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को दुनिया के सबसे बेहतरीन स्कूल बनाया। अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी भी दिल्ली के सरकारी स्कूल देखने आई और अमेरिका में जाकर तारीफ की कि यदि शिक्षा के स्तर को बदलना है तो अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से सीखो। इस तानाशाह प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया।

आज जेल के ताले तोड़कर मनीष सिसोदिया आपके बीच आए हैं। अब अरविंद केजरीवाल बहुत जल्द बाहर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *