मथुरा में अक्षय तृतीया पर्व को लेकर सुरक्षा कड़ी की गई और यातायात के व्यापक प्रबंध
अक्षय तृतीया पर्व
मथुरा में 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर्व के मद्देनजर मंदिरों मेंसुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है और यातायात के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। अधिकारियों नेसोमवार को यह जानकारी दी।
मथुरा के जिलाधिकारी (डीएम) चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा, ”सुरक्षा से समझौता किए बिना, भक्तों केखातिर सुगम दर्शन की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।” उन्होंने कहा कि नगर निगम
के अधिकारियों को निरंतर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं और गर्मी से राहत केलिए पंखे लगाए गए हैं।

सिंह ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को एंबुलेंस की उपलब्धता सहित 24 घंटेचिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि क्षेत्र को तीन जोन और नौ सेक्टर मेंबांटकर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की गयी है।उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान