उत्तर प्रदेश

दनकौर कृष्ण जन्माष्टमी मेले में समस्याओं अम्बर मेला कमेटी आँखे बंद करके बैठी है।

जन्माष्टमी मेले में समस्याओं अम्बर मेला कमेटी आँखे बंद 

दनकौर में चल रहे स्वर्णजयंती मेले में भारी अनियमिताए देखने को मिल रही है। उसी कड़ी में मेला कमेटी ने सार्वजनिक मूत्रालय को टीन से बंद कर दिया है। जिससे आस पास के दुकानदारों में नाराजगी देखी गयी है।
दनकौर के प्रसिद्ध प्रभात मेडिक स्टोर के प्रोपराइटर प्रभात त्यागी ने बताया कि द्रोण मार्किट में केवल एक ही मूत्रालय बना हुआ है। जिसको भी मेला कमेटी ने टीन से बंद कर दिया है।


जिससे आस पास के दुकानदारों और मेले में आये दुकानदारों और मेले में आये दर्शको को भी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

जबकि मेला कमेटी ने अस्थ्ययी शौचालय की व्यवस्था भी नही की है।

वहीँ बिना चिमनी के लगा 1000 किलोवाट का जनरेटर से निकले धुंए से जनरेटर पास लगे झूले पर झूलने वालो को धुंआ का सामना करना पड़ रहा है। जिससे मेले की हवा में प्रदूषण घुल रहा है। सरकारी नियमो को ताक पर रख कर मेले घूमने आए लोगो की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है।जनरेटर के तार भी नंगे है जिससे करंट लगने का खतरा बरकरार है

 

वहीँ मेले में लगे बड़े झूले को चलाने के लिए लगाये गए जनरेटर से बहुत ध्यानी प्रदूषण हो रहा है जिससे आसपास के दुकानदारों में काफी गुस्सा है।सरकारी मानको को अनदेखा कर के मेला कमेटी अपनी मनमानी करने पर लगी है जिससे आम जनमानस को समस्यओं का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *