उत्तर प्रदेश

मथुरा : गुरु पूर्णिमा मेले पर जमीन से आसमान तक अभेद्य सुरक्षा, दो करोड़ श्रद्धालुओं के आनेकी उम्मीद

मथुरा जिले के गोवर्धन में जारी गुरु पूर्णिमा मेले में लगातारजनसैलाब उमड़ रहा है। जिला प्रशासन के अनुसार, 11 जुलाई तक चलने वाले इस मेले में दो करोड़से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, जिसे देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गएहैं। गोवर्धन परिक्रमा मार्ग और मेला क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षाबलों की पैनी नजर जमीन से लेकरआसमान तक बनी हुई है।

इसके अलावा प्रमुख स्थानों परसीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिनसे चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है।मथुरा प्रशासन ने गोवर्धन गुरु पूर्णिमा मेला के क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से 9 सुपर जोन, 21 जोनऔर 62 सेक्टरों में बांटा है। हर जोन और सेक्टर की जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई है।मेला क्षेत्र में आईएएस, आईपीएस, एडिशनल एसपी और डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी सुरक्षाव्यवस्था की निगरानी में जुटे हैं। पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी, पीएसी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों केजवान तैनात किए गए हैं।

गुरु पूर्णिमा का पर्व महर्षि वेद व्यास को समर्पित है। इस दिन लाखों श्रद्धालु गोवर्धन पर्वत कीपरिक्रमा करते हैं। इस मेले में न सिर्फ मथुरा और आसपास के क्षेत्रों से, बल्कि देश-विदेश से भी बड़ीसंख्या में भक्त आते हैं। फिलहाल प्रशासन ने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के सकुशल आवागमन औरसुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *