उत्तर प्रदेश

95 मेधावियों के गले में लटकेगा पदक

एकेटीयू का दीक्षांत समारोह 26 को, विद्या परिषद की बैठक में पदक और पीएचडी डिग्री का किया गया अनुमोदन, मोहसिन अफरोज मिलेगा चांसलर मेडल

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 21वां दीक्षांत समारोह 26 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इस बार विश्विद्यालय से सम्बद्ध संस्थान मेरठ इंस्टी्ट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मेरठ के बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र मोहसिन अफरोज ने टॉप किया है। दीक्षांत समारोह में मोहसिन अफरोज को चांसलर मेडल दिया जाएगा। जबकि कमलरानी वरूण मेडल पीएसआईटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कानपुर के बीटेक इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की छात्रा प्रज्ञा गौतम को दिया जाएगा। साथ ही समारोह में कुल 95 गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिये जाएंगे।

माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित विद्या परिषद की बैठक में सभी पदक, डिग्री और पीएचडी अवार्ड का अनुमोदन किया गया। इस दौरान अलग-अलग पाठ्क्रमों के 49452 छात्रों को डिग्री भी दी जाएगी। जबकि 105 छात्रों को पीएचडी डिग्री अवार्ड होगी। वहीं बैठक में अन्य कई महत्वपर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। इसमें बीटेक सेकेण्ड ईयर के चौथे सेमेस्टर में एनईपी 2020 के तहत मेजर और मानइर डिग्री पढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी। सत्र 2023-24 के इवेन सेमेस्टर से यह लागू कर दिया जाएगा। वहीं विश्वविद्यालय से सम्बद्ध स्वायत्तशासी संस्थानों को कोलबरेशन और ट्नििंग प्रोग्राम शुरू करने की सैद्धांतिक सहमति दी गयी है। इसके अलावा एआईसीटीई के एपीएच के तहत विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थान अपने यहां बीबीए, बीएमएस और बीसीए के पाठ्यक्रम शुरू करने की सैद्धांतिक मंजूरी बैठक में दी गयी है।

बैठक में कार्यवाहक कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो0 राजीव कुमार, प्रतिकुलपति प्रो0 मनीष गौड़, प्रो0 गिरीश चंद्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *