उत्तर प्रदेशशिक्षा

इंटर कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गौतमबुद्धनगर/जहांगीरपुर | दयानातपुर के इंटर कॉलेज में भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य मंजीत सिंह ठाकुर के साथ भाजपा आईटी जिला संयोजक चन्द्रमणि भारद्वाज ने प्रधानाचार्य तेजपाल सिंह भाटी जी के सानिध्य में छात्र छात्राओं को देशव्यापी मेरी माटी मेरा देश अभियान के बारे में जानकारी दी। और शहीदों को नमन कराते हुए घर घर से लाई माटी को #अमृत_कलश में एकत्रित कराया। मुख्यवक्ता चन्द्रमणि भारद्वाज ने बताया कि आजादी के स्वर्णकाल ( शताब्दी वर्ष ) में देश के गुमनाम अमर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए गांव गांव , घर घर से भी माटी को अमृत कलश में एकत्र कर उसे गांव में बनाए गई l

अमृत वाटिका में रख कर पंच प्रणों की शपथ ली जा रही है। 7500 कलश में लाई जा रही मिट्टी को मिलाकर देश की राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर नेशनल वार मेमोरियल के समीप अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। ये अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत का भी बहुत ही भव्य प्रतीक बनेगी। हमें अपनी देश की माटी से जुड़ने का यह एक सुअवसर है। चंद्रमणि भारद्वाज जी ने सभी अध्यापकों , छात्र छात्राओं को पंच प्रण की शपथ दिलाई। युवा नेता मंजीत ठाकुर जी ने बताया कि हमें अपने शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए और आने वाली पीढ़ी को यह अमृत वाटिका हमेशा याद दिलाएगी कि कैसे हमें आजादी मिली , जिन शहीदों ने हमें अपने प्राणों की आहुति दे कर स्वत्रंता दिलाई हमें उन्हें हमेशा याद रखना चाहिए आज हम सभी उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।

इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *