लाखों रुपये की लागत से बने सामुदायिक शौचालयों में पड़े ताले
शिकारपुर : मंशा तो अच्छी थी लेकिन मनमानी की भेंट चढ़ गई नगर में लाखों रुपये की लागत से बनाए गए सामुदायिक शौचालयों का लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है महीनों से शौचालयों में ताला पड़ा है और इसकी तरफ कोई ध्यान देने वाला नहीं है नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का कहना है
कि शौचालयों पर ड्यूटी लगाई गई है ऐसा कोई मामला है तो उसको दिखवा लेते है नगर पालिका परिषद द्वारा सालों पहले शौचालयों का निर्माण कराया गया था शौचालय में उदघाटन के बाद से ताला लगा है जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है इस प्रकार नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निकट बना हुआ शौचालय शो पीस की तरह से दिखाई दे रहा है शौचालय में इतनी गन्दगी दिखाई दे रही है कि जिससे निजी पावर हाउस व पशुचिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले लोगों को शौच की दिक्कत होती है
इसी प्रकार नगर के बड़ा महादेव मन्दिर के निकट भी लाखों रुपये की लागत से पालिका ने शौचालय का निर्माण तो कराया गया उदघाटन भी हो गया उसके बाद से शौचालय की तरफ कोई ध्यान नही देने वाला नही है ।