उत्तर प्रदेश

मोदीनगर में पावर हैंडलूम फैक्ट्री में भीषण आग लाखों का नुकसान

गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र की गांधी कॉलोनी में रविवार रातएक पावर हैंडलूम फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया।आगजनी की यह घटना रात करीब 10:15 बजे सामने आई, जब फैक्ट्री से घना धुआं उठता देखस्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।

घटनास्थल की गली बेहद संकरी होने केकारण दमकल कर्मियों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं,लेकिन पानी अंदर ले जाने के लिए दीवार तोड़नी पड़ी। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरीफैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।दमकल विभाग के प्राथमिक अनुमान के अनुसार, आग में लाखों रुपये की सामग्री जलकर पूरी तरहबर्बाद हो गई। फैक्ट्री में रखे कच्चे माल और तैयार उत्पाद भी जलकर खाक हो गए। आग का कारणशॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। आग कीचपेट में आकर कॉलोनी के बिजली के तार भी जल गए, जिससे इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित होगई है।

बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर लाइन मरम्मत में जुटी हुई है। इस हादसे मेंकिसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, जो राहत की बात है। स्थानीय लोगों की सतर्कता औरसमय पर मिली सूचना से बड़ा नुकसान टल गया। पुलिस व फायर विभाग की टीमों ने मौके कीजांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *