श्रीराम के भक्ति गीतों में डूबीं महिलाएं, महंत ने कराई आरती
लखनऊ में डालीगंज रेलवे स्टेशन के बगल में भुइयां देवी मंदिर परिसर
में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एकत्रित होकर देखा। इस मौके पर महिलाओं ने भक्ति गीतों को गाना शुरू
किया तो कुछ वक्त बीतने पर भक्ति गीतों में महिलाएं डूब गईं।
गीत संगीत के मध्य महंत मनोज महाराज ने सामूहिक रूप से श्री राम के चित्र का आरती किया। आरती
गाते हुए सभी श्रद्धालुगण अपनी करुणा, प्रेम का प्रदर्शन करते रहे। आरती के उपरांत प्रसाद वितरण
हुआ। भक्ति गीतों में राम जी की निकली सवारी, राम से बड़ा राम का नाम, जो राम को लाए हैं हम
उनको लायेंगे जैसे गीत गूंजते रहे। इस अवसर पर डालीगंज के व्यापारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के
प्रचारक सर्वजीत, शरद, डा अभिनव, शिवानंद, व्यापारी राकेश सहित सौ ज्यादा मातृशक्ति मौजूद रहे।