किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं तो नहीं होने देंगे मोटो जीपी रेस
किसान एकता संघ संगठन की बैठक जिला अध्यक्ष पप्पे नागर के आवास पर गुनपुरा गांव में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में सम्पन्न हुई बैठक का संचालन मेरठ मंडल उपाध्यक्ष आशु खान अट्टा ने किया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा ने बताया कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के किसानों की समस्याओं पिछले 14 वर्षो से समाधान नहीं किया गया है ।
जिससे क्षेत्रीय किसानों में भारी रोष है किसानों को 66.7 प्रतिशत अतिरिक्त बढा हुआ मुआवजा,आवादी,बैकलीज,युवाओं को रोजगार,प्लाटो पर लगी पेनाल्टी तथा प्रत्येक गांवों में सामुदायिक केन्द्र बनाये जाने सहित आदि मांगो को लेकर 15 सितम्बर को सलारपुर अंडर पास के नीचे किसान एकता संघ बैनर तले महापंचायत होगी जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो फार्मूला वन स्पोर्ट सिटी में होने वाले हर आयोजन का विरोध करते रहेंगे
इस दौरान प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी ने बताया की 15 सितम्बर को मोटो जीपी रेस के विरोध में हो रही किसान एकता संघ की महापंचायत को सफल बनाने के कल दिनांक 8 सितम्बर को अट्टा गुजरान गांव के शिव मंदिर पर संगठन ने जेपी से प्रभावित किसानों की पंचायत बुलाई है इस मौके सोरन प्रधान,रमेश कसाना,वनीश प्रधान,अखिलेश प्रधान,बिक्रम नागर,अजीत नागर,उमेद एडवोकेट,अरविंद सेक्रेटरी,आशु खान,दुर्गेश शर्मा,विक्रम गुनपुरा,बेगराज महाशय,ओमबीर समसपुर सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे