मुंबई: घाटकोपर पुलिस ने 13 अवैध बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार
अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ पुलिसकी कार्रवाई
मुंबई, देश के अलग-अलग हिस्सों में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ पुलिसकी कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में मुंबई में घाटकोपर पुलिस ने 13 अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तारकिया है। ये सभी बांग्लादेशी नालासोपारा में रह रहे थे।पुलिस ने शुरुआत में एक बांग्लादेशी को पहले गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान 13 औरबांग्लादेशी मिले हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी नागरिक नालासोपारा मेंअवैध रूप से रह रहे थे।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिन पहले बांग्लादेश के एक नागरिक ने भिवंडी में 500 रुपये देकरफर्जी आधार कार्ड बनवा लिया था। इसके बाद वह भारतीय होने का दावा करते हुए पुणे में बस गया।
चार रोहिंग्याओं के साथ वह जुलाई में म्यांमार से बांग्लादेश आया था। इसके बाद बांग्लादेश से सीधेपुणे के देहुर रोड इलाके में गांधीनगर आ गया।पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की एटीएस को जानकारीमिली कि ये चारों लोग इलाके में अवैध रूप से रहरहे हैं। इसके बाद पुलिस ने इन चारों के खिलाफ कार्रवाई की। लेकिन उनमें से एक एम. खान नेपुणे में 80 हजार रुपये में एक जगह खरीदी और उस जगह पर घर बनाकर अपना जीवन शुरूकिया। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की।गौरतलब है कि फर्जी पासपोर्ट गिरोह के मास्टरमाइंड मनोज गुप्ता को कुछ दिन पहले पश्चिम बंगालपुलिस ने गिरफ्तार किया था।
वह दस साल से अधिक समय से टूर-ट्रैवल व्यवसाय की आड़ मेंपासपोर्ट धोखाधड़ी का कारोबार चला रहा था। वह अब तक 100 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों कोजाली भारतीय पासपोर्ट के जरिए विदेश भेज चुका है।