मोदी ने श्री गुरु गोबिंद सिंह को नमन किया
श्री गुरु गोबिंद सिंह
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्वपर उन्हें नमन किया है। श्री मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा’मैं श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को उनके प्रकाश उत्सव पर नमन करता हूं। उनके विचार हमें एक ऐसेसमाज के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं जो प्रगतिशील, समृद्ध और दयालु हो।’उन्होंने पोस्ट में कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी केव्यक्तित्व में अनेक विधाओं का संगम था। वहगुरु तो थे ही , भक्त भी श्रेष्ठ थे। वह जितने अच्छे योद्धा थे उतने ही बेहतरीन कवि औरसाहित्यकार भी थे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद जी के मानवता की रक्षा के लिए , राष्ट्र की रक्षा के लिए ,धर्मकी रक्षा के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान से देश दुनिया परिचित है। उन्होंने कहा कि उनमें वीरता के
साथ धीरता थी , उनका धैर्य अद्भुत था , वे संघर्ष करते थे लेकिन त्याग की पराकाष्ठा अभूतपूर्वथी।
श्री मोदी ने कहा कि खालसा पंथ के सृजनहार , मानवता के पालनहार एवं भारतीय मूल्यों के प्रतिसमर्पित श्री गुरु गोबिंद सिंह को मैं श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। वाहे गुरु जी का खालसा , वाहे गुरुजी की फतह।