नगर पालिका परिषद दादरी की आदर्श शहरों में होगी गिनती
दादरी, अधिशासी अधिकारी श्रीमती दीपिका शुक्ला जी के द्वारा पालिका कर्मचारियों को सेफ्टी गियर्स (लॉन्ग बूट) प्रदान किए गए । इस अवसर पर नगर पालिका परिषद दादरी की अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला ने बताया कि हमारे कर्मचारी बड़ी मेहनत और लगन से शहर की सफाई व्यवस्था और जनता से जुड़े मुद्दों को हल कर रहे हैं
उन्होंने अपने कर्मचारियों के कार्य के प्रति संतोष जताते हुए कहा कि कर्मचारी आगे से और अधिक मेहनत और लगन से कार्य करेंगे जिससे नगर पालिका परिषद दादरी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में हम स्थान नगर पालिका परिषद दादरी को दिला सके दीपिका शुक्ला ने बताया कि शहर लगातार स्वच्छता के नए आयाम रच रहा है आज शहर की गलियां सांप सुध नालियों आदि अच्छे से सफाई के दायरे में है जिसमें नगर के प्रबुद्ध
नागरिकों का भी सहयोग मिल रहा है जिससे दादरी नगर पालिका परिषद क्षेत्र स्वच्छ एवं साफ सुथरा नजर आ रहा है अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला ने कहा कि कर्मचारियों की मेहनत और लगन पर मुझे पूरा विश्वास है कि नगर पालिका परिषद दादरी की गिनती आदर्श शहरों में होगी इस अवसर पर समस्त कार्यालय स्टाफ व् सफाईमित्र मौजूद रहे ।