पराली की गाठों से लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटी बाल बाल बचा ट्रैक्टर चालक
बरवाला, (चंद्रपाल राणा) बरवाला अंबाला रायवाली मार्ग पर पड़ते गांव नयागांव के नजदीक पराली की गाठों से लदी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में ट्रैक्टर चालक ने कूदकर कर अपनी जान बचाई जिससे जानी नुकसान होने से बचाव हो गया। पराली की गाठों से लोड ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क मार्ग के बीच में पलटने से सड़क पर दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई।

सड़क मार्ग बाधित होने से सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को अन्य मार्गों से निकलवाया।

