Latest

पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या से हड़कंप परिवार ने पुलिस पर उठाए सवाल

पटना बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात हुई उद्योगपति गोपालखेमका की हत्या ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है। गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक केपास गोपाल खेमका की गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटनास्थल से गांधी मैदान थाना की दूरी
महज 600 मीटर है।

सरकार को इस घटना को गंभीरता से लेनाचाहिए और अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कराना चाहिए।उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद है कि इतनी बड़ी वारदात शहर के बीचों-बीच होती है और पुलिससमय पर नहीं पहुंचती है। प्रशासन को चेतना होगा और ऐसा कड़ा संदेश देना होगा कि भविष्य मेंकोई भी अपराधी इस तरह की दुस्साहसिक हरकत की हिम्मत न कर सके।गोपाल खेमका के भाई शंकर खेमका ने बताया कि हमें नहीं लगता कि उनकी किसी से कोई दुश्मनीथी। वह हर रोज सुबह 10 बजे ऑफिस जाते थे। वारदात की जानकारी मिलने के बाद भी पुलिसनिष्क्रिय रही, यह समझ से परे है। रात करीब डेढ़ बजे गांधी मैदान थाना की पुलिस पहुंची औरकरीब 2 बजे टाउन डीएसपी, फिर ढाई बजे पटना सिटी एसपी आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *