पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या से हड़कंप परिवार ने पुलिस पर उठाए सवाल
राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात हुई उद्योगपति गोपालखेमका की हत्या
पटना बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात हुई उद्योगपति गोपालखेमका की हत्या ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है। गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक केपास गोपाल खेमका की गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटनास्थल से गांधी मैदान थाना की दूरी
महज 600 मीटर है।
इसके बावजूद पुलिस समय पर नहीं पहुंच सकी, जिस पर परिवार और स्थानीयलोगों ने गहरी नाराजगी जताई है।भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने खेमका परिवार से मुलाकात करने के बादकहा कि जिसका परिवार का अभिभावक चला जाए, उसकी हालत समझी जा सकती है। 6 साल मेंपिता-पुत्र दोनों की हत्या होना सिर्फ दुर्भाग्य नहीं, बल्कि यह गंभीर चिंता का विषय है। गोपालखेमका एक प्रतिष्ठित व्यवसायी और समाजसेवी थे।

सरकार को इस घटना को गंभीरता से लेनाचाहिए और अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कराना चाहिए।उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद है कि इतनी बड़ी वारदात शहर के बीचों-बीच होती है और पुलिससमय पर नहीं पहुंचती है। प्रशासन को चेतना होगा और ऐसा कड़ा संदेश देना होगा कि भविष्य मेंकोई भी अपराधी इस तरह की दुस्साहसिक हरकत की हिम्मत न कर सके।गोपाल खेमका के भाई शंकर खेमका ने बताया कि हमें नहीं लगता कि उनकी किसी से कोई दुश्मनीथी। वह हर रोज सुबह 10 बजे ऑफिस जाते थे। वारदात की जानकारी मिलने के बाद भी पुलिसनिष्क्रिय रही, यह समझ से परे है। रात करीब डेढ़ बजे गांधी मैदान थाना की पुलिस पहुंची औरकरीब 2 बजे टाउन डीएसपी, फिर ढाई बजे पटना सिटी एसपी आईं।
हमने खुद पुलिस को बताया किकहां गोली चली है, कहां खोखा गिरा है। इसके बाद वे लोग ईंट से घेराबंदी करने लगे। ऐसा लग रहाथा मानो वे तमाशा देखने आए हों।