Politics

पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहने के विरोध में आज बिहार बंद, सड़कों पर उतरे बीजेपीकार्यकर्ता

पटना बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एककार्यक्रम में पीएम मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर एनडीए द्वाराआज पांच घंटे के बिहार बंद के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने दानापुर में विरोध प्रदर्शन किया।दानापुर के अलावा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गयाजी में भी विरोध प्रदर्शन किया।

बता दें बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार बंद का ऐलान किया था। इससे पहले पीएममोदी ने खुद एक कार्यक्रम में इस बयान पर अपना दिल का दर्द बयां किया। उन्होंने कहा था किहिंदुस्तान के किसी व्यक्ति ने ऐसी कल्पना नहीं की थी। बिहार में राजद-कांग्रेस के मंच से मेरी मांको अपशब्द कहे गए।राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ जोरदार प्रदर्शनबिहार के समस्तीपुर मेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में एनडीएने आज बिहार बंद बुलाया। भाजपा महिला मोर्चा की अगुवाई में सुबह से ही बंद समर्थक सड़कों परउतर आए और राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

एनडीए नेताओं का कहना है कि यह सिर्फ प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि देश की गरिमा का सवाल है।यह केवल मोदी का नहीं बल्कि देश की हर मां का अपमान है। ऐसे आपत्तिजनक बयानों को किसीभी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाजार में घूम-घूमकर दुकानदारों सेबंद में सहयोग की अपील की है। विमला सिंह,भाजपा नेत्रीयह देश की मां, बहन, बेटी का अपमान-पीएम मोदी
ये अपशब्द सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं, यह देश की मां, बहन, बेटी का अपमान है। कुछ दिनपहले जो हुआ, उसकी मैंने कभी कल्पना तक नहीं की थी। जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी हीतकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है।

यह गलियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं यह देश की मां बहन बेटी का अपमान है। ये अपमानबिहार के सभी माताओं का अपमान है। बिहार में जो कुछ दिन पहले हुआ मैंन कभी कल्पना तकनहीं की था। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, मां को गाली नहीं सहेंगे, इज्जत पर वार नहीं सहेंगे,आरजेडी का अत्याचार नहीं सहेंगे, कांग्रेस का वार नहीं सहेंगे, मां का अपमान नहीं सहेंगे।गली-गली से ये आवाज उठनी चाहिए-पीएमगली-गली से ये आवाज उठनी चाहिए। पीएम ने आगे कहा कि मुझे पता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *