उत्तर प्रदेश

सुपर नचिकेता अवार्ड से सम्मानित हुयी प्रधानाचार्या दीप्ति शर्मा

जेवर।शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार युक्त शिक्षा प्रणाली के क्रियान्वयन में निरंतर अग्रसर प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर नई उपलब्धियों के साथ आगे बढ़ रहा है।इसी क्रम में विद्यालय की कर्तव्यनिष्ठ प्रधानाचार्या माननीया श्रीमती दीप्ति शर्मा को केंद्रीय मंत्री माननीय श्री नितिन गड़करी जी द्वारा ‘इन्टरनेशनल प्रिंसिपल्स एजुकेशनल कानक्लेव-2023’ में सुपर नचिकेता अवार्ड सेे सम्मानित किया गया है। 30 नवंबर 2023 से 02 दिसंबर 2023 तक नागपुर में आयोजित हुई इस कान्फ्रेंस में प्रधानाचार्यों ने अपने विद्यालयों में हो रही कार्य-प्रर्णालियों को पी.पी.टी.के माध्यम से प्रस्तुत किया।श्रीमती दीप्ति शर्मा ने अपने विद्यालय में छात्र-छात्राओं के सीखने के अनुभवों को बढ़ाने के लिए आधुनिक शैक्षणिक तकनीकों और प्रौद्योगिकी को शामिल करते हुए नवीन शिक्षण पद्धतियों की शुरुआत की है।

जिसके आधार पर उन्होंने ‘इन्टरनेशनल प्रिंसिपल्स एजुकेशनल कानक्लेव-

2019’ में लाइफ बैलेंस शीट का आइडिया प्रस्तुत किया था,जिसके लिए उन्हें प्रसिद्ध अभियंता, प्रवर्तक एवं शिक्षाविद माननीय श्री सोनम वांगचुक के द्वारा नचिकेता अवार्ड से सम्मानित किया था।उन्होंने अपने’ लाइफ बैलेंस शीट आइडिया को ‘इन्टरनेशनल प्रिंसिपल्स एजुकेशनल कानक्लेव-2023’ में साक्ष्यों सहित प्रस्तुत किया, जिसके आधार पर उन्हें सुपर नचिकेता अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने अतीत और भविष्य की शिक्षा पद्धति का एकीकरण’ पर अतीत मे अनुभवात्मक शिक्षण,कहानी सुनाना- प्रचीन शिक्षण परंपरा,पारंपरिक समाज में मूल्य परक शिक्षा,पूछताछ आधारित शिक्षा,उचित मूल्यांकन, भविष्य की समस्या का समाधान, कक्षा से बाहर सीखना, सामूहिक समस्या समाधान आदि विषयों पर ज्ञान-वर्धक एवं अनुकरणीय प्रस्तुति दी।प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा के नागपुर में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में माननीय

केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा नचिकेता पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर विद्यालय में खुशी का माहौल छा गया। विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा ने प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा के सुपर नचिकेता अवार्ड से सम्मानित किए जाने को विद्यालय के लिए अनुकरणीय उपलब्धि बताते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *