राज्य और शहर

पंचकूला: डीजी जेल आलोक कुमार राय एक्शन मोड में, गैंगस्टरों पर कसा शिकंजा, जेल सुरक्षा को लेकर दिए सख्त निर्देश

पंचकूला (दिव्या रानी): सेक्टर-14 स्थित जेल मुख्यालय में हरियाणा के नवनियुक्त महानिदेशक कारागार आलोक कुमार राय ने पदभार संभालते ही सख्त एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने राज्य की जेलों की सुरक्षा और प्रशासनिक कार्यों की गहन समीक्षा के लिए प्रदेशभर के सभी जेल अधीक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक ली। इस बैठक में जेलों में बंद गैंगस्टरों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने और किसी भी बाहरी आपराधिक गतिविधि में उनकी संलिप्तता को रोकने के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए।

इसके अलावा, जेलों में मोबाइल फोन के उपयोग पर पूर्ण रूप से रोक लगाने को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। डीजी राय ने सख्त चेतावनी दी कि इस संबंध में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।बैठक के दौरान महानिदेशक ने यह भी निर्देश दिए कि सजायाफ्ता बंदियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए जेलों में नियमित रूप से स्किल डेवलपमेंट कोर्स और वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम्स संचालित किए जाएं। उन्होंने कहा कि जेल केवल सज़ा की जगह न होकर सुधार का केंद्र होनी चाहिए और इसी सोच के साथ बंदियों के भविष्य को संवारने के प्रयास किए जाएं।

डीजी आलोक कुमार राय के इस सख्त और दूरदर्शी रवैये से साफ है कि हरियाणा की जेलों में अब व्यवस्था सुधार की दिशा में तेज़ी से कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *