होटल मालिक ने फिर मकर संक्रांति पर गरीबों व जरूरतमंदों को खाना एवं हाड़ मास कपा देने वाली ठंड से बचाव हेतु सैकड़ो कंबल बांटे।
कस्बे के सालारपुर रोड़ स्थित भाटी होटल मालिक व समाजसेवी नेमपाल सिंह द्वारा जो विगत सोलह वर्ष से लगातार हर वर्ष मकर संक्रांति पर्व पर गरीब, निर्बल व असहाय लोगों को कंबल व खिचड़ी वितरण की जाती रही है।
इस वर्ष फिर मकर संक्रांति रविवार को भी कम्बल वितरित और खिचड़ी व हलुआ के साथ भोजन कराया गया तथा उन्हें आर्थिक दान देकर भी उनकी मदद की। होटल मालिक नेमपाल भाटी ने बताया कि जो भी गरीब होटल पर खाना खाने आते हैं वह उनसे कभी पैसा नहीं लेते वह उन्हें दिल से भरपूर खाना खिलाकर ही अपने होटल से विदा करते हैं क्योंकि मेरा मानना है न जाने भगवान किस रूप में मेरे यहां आ जाएं। इसलिए वह हर वर्ष मकर संक्रांति पर गरीब व जरूरतमंदों को कंबल दे एवं खाना खिलाकर ही भेजते हैं,
इस वर्ष भी उन्होंने एक सौ इक्कीस कम्बल गरीब, निर्बल व असहाय जरूरतमंद लोगों को वितरित किए है। इस मौके पर निस्वार्थ स्वयं सेवा करने वालों में नेमपाल भाटी, देवपाल भाटी, यादराम , सतीश खारी, सतीश नागर, मास्टर मनोज भाटी आदि मौजूद रहे।