पंजाब के किसानों ने दिल्ली की ओर मार्च शुरू किया
किसानो का दिल्ली की ओर मार्च
पंजाब और हरियाणा सीमा के शंभू बॉर्डर से 101 किसानों के एकजत्थे ने शुक्रवार को दिल्ली के लिए पैदल मार्च शुरू किया लेकिन उन्हें कुछ मीटर बाद ही बहुस्तरीयअवरोध लगाकर रोक दिया गया।ह रियाणा पुलिस ने किसानों से आगे न बढ़ने को कहा और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला दिया।अंबाला जिला प्रशासन ने जिले में पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के गैरकानूनी रूप से एकत्र होनेपर प्रतिबंध लगा दिया है।
किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनीगारंटी की मांग को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए मार्च कर रहे हैं।विभिन्न किसान यूनियन के झंडे थामे कुछ किसानों ने घग्गर नदी पर बनाए गए पुल परसुरक्षाकर्मियों द्वारा लगाई गई लोहे की जाली को नीचे धकेल दिया।हरियाणा की सीमा पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।उपायुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अगले आदेश तक पैदल, वाहन या अन्य साधनों से किसीभी प्रकार का मार्च निकालने पर रोक लगा दी गई है।
इस बीच, अंबाला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को शुक्रवार को बंद करनेका आदेश दिया है।आवश्यक सामान लेकर मार्च कर रहे किसानों ने पहले ही कहा है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से आगेबढ़ेंगे।