दिव्यांग उद्यमियों के रोल मॉडल श्रेणी में राखी पांडे NCPEDP-LTIMindtree हेलेन केलर अवार्ड से सम्मानित
NCPEDP-LTIMindtree हेलेन केलर अवार्ड से सम्मानित हुई राखी पाण्डेय
दिव्यांग उद्यमियों के रोल मॉडल श्रेणी में राखी पांडे NCPEDP-LTIMindtree हेलेन केलर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा इस श्रेणी में कृष्णकांत माने और सुमरतीजी को भी अवार्ड मिला है। शाहदरा निवासी राखी पाण्डेय साहिबाबाद में अपनी बुटिक चलाती हैं। इसके अलावा वह व्हील चेयर मॉडल, मैराथन और इगल स्पेशल राइडर, नेडार फाउंडेशन के ब्रांड अम्बेसडर भी हैं। राखी कहती हैं कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे भी इतना बड़ा अवार्ड मिल सकता है। कभी भी किसी को खुद को कमजोर नहीं समझना चाहिए। अगर आपमें हिम्मत और आत्मविश्वास है तो एक न एक दिन मंजिल ज़रूर मिलती है। अपने मेहनत पर भरोसा रखना चाहिए।
इस वर्ष कुल 16 पुरस्कार विजेताओं को रोल मॉडल के रूप में मान्यता दी गई, जिनमें से तीन को जूरी प्रशंसा मिली। एनसीपीईडीपी के कार्यकारी निदेशक अरमान अली ने कहा, “हेलेन केलर पुरस्कार अदम्य इच्छाशक्ति, जुनून और तन्यकता का जश्न मनाते हैं। पिछले 24 वर्षों में, इन पुरस्कारों ने कार्यस्थल पर रोजगार, समानता और विविधता को बढ़ावा देने के लिए अनुकरणीय कार्य करने वाले अविश्वसनीय व्यक्तियों और संस्थानों की पहचान की है। इस निरंतर प्रयास के परिणाम संतुष्टि भरे हैं, फिर भी हम जानते हैं कि दिव्यांगता को पूरी तरह से मुख्यधारा में शामिल करने के लिए हमें अभी भी मीलों का सफर तय करना है।”
24वें एनसीपीईडीपी-एलटीआईमाइंडट्री हेलेन केलर अवार्ड के 16 पुरस्कार विजेता भारत के नौ राज्यों- जम्मू और कश्मीर, राजस्थान, लक्षद्वीप, दिल्ली एनसीआर, झारखंड, तमिलनाडु, हरियाणा, कर्नाटक व महाराष्ट्र से हैं। श्रेणी ए के अंतर्गत, दिव्यांग जन रोल मॉडल की श्रेणी में विजेताओं के रूप में उमर फारूक केके, डॉ. वैभव भंडारी और डॉ. राजलक्ष्मी एसजे के नाम हैं। दिव्यांग जनों के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि के रोल मॉडल समर्थकों की श्रेणी में डॉ. राजदीप मनवानी, प्रतीक माधव और अश्विन कुमार वी विजेता रहे, जबकि अमली नायक को जूरी की प्रशंसा मिली। रोल मॉडल कंपनियों/एनजीओ/संस्थाओं की श्रेणी में, टीवीएस मोटर कंपनी, एटिपिकल एडवांटेज, अमर सेवा संगम और अलंबा चैरिटेबल ट्रस्ट विजेता रहे। नेटवेस्ट इंडिया और मिट्टी सोशल इनिशिएटिव्स फाउंडेशन को जूरी प्रशंसा पुरस्कार दिए गए।
भारत के अग्रणी अंतर-दिव्यांगता प्रचार संगठन नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ़ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल (NCPEDP), तथा वैश्विक प्रौद्योगिकी परामर्श एवं डिजिटल समाधान कंपनी एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) ने 2023 के एनसीपीईडीपी-एलटीआईमाइंडट्री हेलेन केलर अवार्ड की घोषणा की। अपने 24वें वर्ष में, ये सम्मान दिव्यांग जनों के लिए रोजगार के समान अवसरों को बढ़ावा देने में जुटे लोगों और संगठनों को स्वीकृति प्रदान करने तथा उन्हें पहचान दिलाने में भारत के सर्वाधिक प्रतिष्ठित सम्मानों में स्थान पाते हैं। दिव्यांग जनों को सशक्त
बनाने तथा समावेशी एवं सतत विकास को बढ़ावा देने, और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने के लिए, एनसीपीईडीपी पिछले आठ वर्षों से एलटीआईमाइंडट्री के साथ मिलकर काम कर रहा है।