राज्य और शहर

तीर्थ नगरी सोरोंजी में साधु संतों ने किया शाही स्नान

कासगंज जनपद की तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र में मेला मार्ग शीर्ष के अवसर पर मार्गशीर्ष द्वादशी पर वराह विश्राम घाट पर साधु संतों एवं श्रद्धालुओं सहित महामंडलेश्वर सहित साधु संतों ने किया शाही स्नान।स्नान के बाद श्रद्धालुओं में महामंडलेश्वर ने खजाना लुटाया और खजाना लूटने को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी।

बता दें कि तीर्थ नगरी सोरों में मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष द्वादशी पर साधु संतों द्वारा शाही स्नान किया जाता है। सोरों के वराह मंदिर से महामंडलेश्वर आशुतोष आनंद जी महाराज एवं विधेयानंद जी महाराज आदि साधु संतों ने बैंड बाजा के साथ वराह मंदिर विश्राम घाट पर श्रद्धालुओं संग शाही स्नान किया।शाही स्नान के बाद महामंडलेश्वर आशुतोष आनंद ने खजाना लुटाया। खजाना लुटाने की प्राचीन परंपरा चली आ रही है आज खजाना लूटने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। महामंडलेश्वर आशुतोष आनंद जी महाराज ने बताया कि सोरोंजी भगवान वराह की निर्माण स्थल तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र में मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की द्वादशी पर शाही स्नान साधु संतों के साथ करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान साधु संतों द्वारा खजाना भी लुटाया जाता है।

जिसे लोग अपने घर के पूजा स्थल एवं तिजोरियों में खजाने के लिए रखते हैं। पहले खजाने के रूप में सोने चांदी के सिक्के लुटाए जाते थे। लेकिन अब खजाना का रूप भारतीय मुद्रा ने ले लिया है। तो सिक्कों के लिए खजाने के रूप में महामंडलेश्वर द्वारा श्रद्धालुओं में लुटाया जाता है।

कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *